अमूल प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ाएगा कीमत, 1 जुलाई से लागू होगा नया भाव

मुंबई– गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के ब्रांड अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। हर लीटर के पीछे 2 रुपए कीमतें बढ़ाई जाएंगी। यह नई कीमत 1 जुलाई से लागू होगी। इसके साथ ही एक लीटर की कीमत अब 48 रुपए हो जाएंगी। पहले यह 46 रुपए थी।  

कंपनी ने बताया कि करीबन डेढ़ साल के बाद दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी। कीमतों को बढ़ाने के पीछे किसानों के फायदे की बात कही गई है। साथ ही पैकेजिंग की लागत, लॉजिस्टिक और कमोडिटी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होने से दूध की कीमतों को बढ़ाना जरूरी था। कंपनी बटर, चीज और आइसक्रीम अमूल फ्रेंचाइजी के तहत बेचती है।  

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोत्तरी पूरे देश में लागू होगी। जहां भी अमूल का ताजा दूध मिलता होगा, वहां के ग्राहकों को यह कीमत देनी होगी। दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर इजाफा का मतलब कि 4 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। हालांकि खाने वाली सामानों की महंगाई की तुलना में यह इजाफा कम है। कंपनी ने कहा कि इनपुट लागत बढ़ने से हमारे सदस्यों ने किसानों द्वारा दिए जाने वाले दूध की कीमत बढ़ा दी है। अब इसकी रेंज 45 से 50 रुपए लीटर हो गई है।  

GCMMF ने कहा कि अमूल की पॉलिसी के तहत ग्राहकों द्वारा दिए जाने वाले हर रुपए में करीबन 80 पैसा दूध के उत्पादकों को दिया जाता है। कीमतों में बढ़ोत्तरी से दूध उत्पादकों को मदद मिलेगी। विश्व की टॉप 20 डेयरी कंपनियों की सूची में अमूल 16 वें स्थआन पर है। यह भारत की एकमात्र कंपनी है जो वैश्विक स्तर पर डेयरी कंपनियों में जगह बना पाई है। अमूल इस समय कई तरह के प्रोडक्ट का निर्माण करता है। बता दें कि सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश होने के बाद भी अब तक कोई भी भारत की डेयरी कंपनी इस लिस्ट में शामिल नहीं हुई थी। अमूल गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) की डेयरी ब्रांड है। जीसीएमएमएफ का सालाना टर्नओवर 550 करोड़ डॉलर के बराबर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *