पीपीएफ, एनएससी, सुकन्या जैसी स्कीम की ब्याज दरों में हो सकती है कटौती, आज होगा फैसला

मुंबई– सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है। 30 जून को समीक्षा बैठक होनी है जिसमें PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि जैसी स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों पर फैसला हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम हो सकती है। 

ग्रोथ रेट को बेहतर करने के लिए वित्तीय और मौद्रिक दोनों तरह के सपोर्ट की जरूरत है। छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम होने से सरकार की लागत कम होगी और इससे अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। RBI और अन्य बैंक दोनों ही ब्याज दरों में कटौती के पक्ष में हैं। इससे पहले 31 मार्च को छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती की गई थी लेकिन अगले ही दिन निर्मला सीतारमण ने इस फैसले को एक भूल बताते हुए वापस ले लिया था। तब सरकार के पास विधानसभा चुनावों का दबाव था लेकिन अब ऐसी कोई स्थिति नहीं है जिसके कारण छोटी बचत योजनाओं पर कैंची चल सकती है। 

फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 पर्सेंट का ब्याज मिलता है। नेशनल सेविंग स्कीम पर 6.8 पर्सेंट, पीपीएफ पर 7.1 पर्सेंट, 5 साल के सीनियर सिटिजन बचत स्कीम पर 7.4 पर्सेट का ब्याज मिलता है। किसान विकास पत्र पर भी इसी तरह से ब्याज मिलता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *