IRCTC के मुनाफे में 23 पर्सेंट की गिरावट, 104 करोड़ रहा फायदा
मुंबई– भारतीय रेलवे की कैटरिंग और टूरिज्म कंपनी IRCTC ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का जनवरी से मार्च के दौरान 103.78 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। यह पिछले साल की चौथी तिमाही में हुए 135.14 करोड़ रुपए से 23% कम है। हालांकि, दिसंबर तिमाही से 33% ज्यादा है, जो 78.08 करोड़ रुपए रहा था।
कोरोना काम में सख्त पाबंदियों का असर कंपनी के प्रमुख कारोबार पर भी पड़ा। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान यात्रा के समय खाना परोसना या बेचना मना था। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक IRCTC के कैटरिंग कारोबार से आने वाला रेवेन्यू 70% घटकर 67.38 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह टूरिज्म बिक्री भी 69% गिरकर 31.6 करोड़ रुपए रही। वहीं, इंटरनेट टिकटिंग बिजनेस में हल्की ग्रोथ रही। यह सालाना आधार पर 9.5% बढ़कर 212 करोड़ रुपए का रहा।
ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू भी मार्च तिमाही में 41% घटकर 340 करोड़ रुपए का रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 576 करोड़ रुपए का रहा था। दिसंबर तिमाही में कंपनी को ऑपरेशन से मिलने वाला रेवेन्यू 224.37 करोड़ रुपए था। कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति शेयर 5 रुपए फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया है।