बाजार में भारी उछाल, पर बाद में गिरावट, किम्स और डोडला आईपीओ की बेहतरीन लिस्टिंग

मुंबई– बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने शुरुआती बढ़त खो दी है। निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों ने आज रिकॉर्ड हाई की ओपनिंग दी थी। शुक्रवार के बंद स्तर से 55 पॉइंट ऊपर 15,915 पर खुले निफ्टी में मामूली मजबूती है। 53,126 पर खुला सेंसेक्स 52,900 से ऊपर आ गया है। 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 100 पॉइंट की बढ़त के साथ 53,000 से ऊपर खुला। एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी आज मजबूत शुरुआत दी। वह पिछले 15,915 के रिकॉर्ड हाई पर खुला था। छोटे और मझोले शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में लगभग 0.40% की मजबूती है। स्मॉल कैप इंडेक्स भी लगभग 0.40% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। 

घरेलू बाजारों पर अमेरिकी बाजारों के मजबूत रुझानों का असर रहा। हालांकि, एशियाई बाजार आज कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। घरेलू बाजार को सरकारी बैंकों, फार्मा और मेटल शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी के IT और मीडिया सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी है। 

KIMS और डोडला की मजबूत लिस्टिंग 

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसे यानी KIMS और डोडला के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुए हैं। KIMS का शेयर बीएसई और एनएसई में इश्यू प्राइस पर 22.3% के प्रीमियम के साथ 1,009 रुपए पर लिस्ट हुआ। डोडला के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई में 100 रुपए यानी 23.36% के प्रीमियम के साथ 528 रुपए पर हुई। एनएसई में इसकी स्टिंग इश्यू प्राइस से 122.00 रुपए यानी 28.50% ऊपर 550.00 रुपए पर हुई। 

शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 226 पॉइंट यानी 0.43% चढ़कर 52,925 पर रहा था। निफ्टी 72.55 पॉइंट (0.46%) चढ़कर 15,863 पर बंद हुआ था। निवेशकों ने छोटे और मझोले शेयरों में भी अच्छी-खासी खरीदारी की थी। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स में 1.10% का उछाल आया था जबकि स्मॉल कैप में 0.54% की तेजी रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *