अडाणी ग्रुप की कंपनियों में फंडों का भी है भारी-भरकम निवेश

मुंबई– अडाणी ग्रुप से जुड़े विदेशी निवेशकों को लेकर आई नेगेटिव खबर से कैपिटल मार्केट में हलचल मच गई, क्योंकि ग्रुप की कंपनियों में सैकड़ों विदेशी निवेशकों के अरबों डॉलर लगे हुए हैं। अडाणी ग्रुप की छह कंपनियों में 556 ग्लोबल फंड ने भारी भरकम निवेश किया हुआ है। उनके निवेश की मार्केट वैल्यू लगभग 3.52 अरब डॉलर (25,961 करोड़ रुपए) है। 

इस खबर को लेकर अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में इस हफ्ते बड़ी उथल-पुथल रही है। उन शेयरों में 14 जून, सोमवार से ही बिकवाली हो रही है। असल में ग्रुप की कंपनियों में जिन विदेशी निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ है, उनमें से तीन को लेकर एक नेगेटिव खबर आई थी। खबर के मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) ने तीन विदेशी निवेशकों के एकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। हालांकि, विदेशी निवेशकों और अडाणी ग्रुप, दोनों ने उस खबर का खंडन किया था। 

यह सच है कि NSDL ने तीन विदेशी निवेशकों- एल्बुला इनवेस्टमेंट फंड, क्रेस्टा फंड और APMS इनवेस्टमेंट फंड के एकाउंट फ्रीज किए हैं। लेकिन यह जून 2016 का दूसरा मामला है, जिसमें NSDL ने सेबी के निर्देश पर एकाउंट फ्रीज किए थे। इस मामले का अडाणी ग्रुप की कंपनियों से कोई लेना-देना नहीं था। 

अडाणी ग्रीन, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी पावर, अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स में ETF, इंडेक्स फंड, म्यूचुअल फंड वगैरह का निवेश है। अडाणी ग्रुप की कंपनियों में लगभग 286 घरेलू फंड का निवेश है। इस निवेश की मार्केट वैल्यू फिलहाल 0.450 अरब डॉलर (लगभग 3,320 करोड़ रुपए) है। जहां तक घरेलू और विदेशी निवेशकों के कुल निवेश की बाजार वैल्यू की बात है तो यह 3.9 अरब डॉलर (लगभग 28,750 करोड़ रुपए) है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *