एंजेल ब्रोकिंग के ग्राहकों की संख्या 50 लाख के पार
मुंबई– फिनटेक ब्रोकर एंजेल ब्रोकिंग ने पिछले महीने रिकॉर्ड मंथली ग्रॉस क्लाइंट जोड़ने के बाद जून 2021 में ग्राहक जोड़ने का सिलसिला जारी रखा है। भारत में शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों की संख्या बढ़ी है और एंजेल ब्रोकिंग के ग्राहकों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है।
एंजेल ब्रोकिंग ने मई 2021 में अपना अब तक का सबसे अधिक मासिक ग्राहक बनाया। इसकी ग्राहक वृद्धि दर तिमाही दर तिमाही लगातार बढ़ी है। वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 14 गुना से अधिक बढ़कर 0.96 मिलियन हो गई है, जो वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में 0.10 मिलियन से कम थी। एंजेल ब्रोकिंग लगभग 4.8 ट्रिलियन रुपए के रिकॉर्ड एवरेज डेली टर्नओवर तक पहुंच गया है, जो 2020 की पहली तिमाही के 253 बिलियन रुपए की तुलना में लगभग 19 गुना अधिक है।
कंपनी ने सभी प्रक्रियाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित किया और इसका ही परिणाम शानदार विकास के तौर पर सामने आया है। फिनटेक ब्रोकर ने बेहतर और निर्बाध ग्राहक अनुभव सुनिश्चित किया है, जिससे टियर 2, टियर 3 बाजारों और उससे आगे के बाजारों में गहरी पैठ बनाई है। इसने मोबाइल ऐप, वेब प्लेटफॉर्म और विशेष सॉफ्टवेयर सूट सहित डिजिटल चैनलों के व्यापक स्पेक्ट्रम में सेवा उपलब्धता के साथ उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस विकसित किया है। एंजेल ब्रोकिंग के बेहतर तकनीकी बुनियादी ढांचे ने भी अपने औसत ग्राहक ऑनबोर्डिंग समय को घटाकर 5 मिनट कर दिया है।
एंजेल ब्रोकिंग के चीफ ग्रोथ ऑफिसर प्रभाकर तिवारी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में एंजेल ब्रोकिंग ने डिजिटल परिवर्तन के रास्ते पर बड़ी मेहनत से यात्रा की है। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हमारे संयुक्त प्रयास वांछित परिणाम दे रहे हैं। हालांकि, हम मानते हैं कि यात्रा अभी शुरू हुई है। भारत में खुदरा भागीदारी अभी भी 4% से थोड़ी अधिक है। इसलिए, हमें जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, वह केवल बड़े आइसबर्ग का एक सिरा है। उद्योग को आने वाले कुछ वर्षों में निवेशकों के आने वाले तूफान के लिए तैयार रहना होगा। यह पीढ़ी परफेक्ट से कम में समझौता नहीं करेगी।
2016 में अपने डिजिटल परिवर्तन की शुरुआत के बाद से एंजेल ब्रोकिंग ने कई अत्याधुनिक डिजिटल संपत्तियां विकसित की हैं जो महत्वाकांक्षी मिलेनियल और जेन जेड निवेशकों के साथ सही तालमेल बिठाती हैं। उदाहरण के लिए, इसके नियम-आधारित निवेश इंजन एआरक्यू प्राइम ने अपने पहले वर्ष में बीएसई 100 इंडेक्स को 60% से अधिक के हेल्दी मार्जिन से बेहतर प्रदर्शन किया है। फिनटेक ब्रोकर आगे अपने शैक्षिक मंच, स्मार्ट मनी के माध्यम से निवेशकों और व्यापारियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन करता है।
एंजेल ब्रोकिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण गंगाधर ने कहा कि एंजेल ब्रोकिंग भारत की सबसे बड़ी, सबसे भरोसेमंद और सबसे सम्मानित फिनटेक कंपनी के रूप में उभरने के मिशन पर है। 5 मिलियन ग्राहकों का मील का पत्थर इस बात का प्रमाण है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हम सेवाओं के संपूर्ण समूह को तैयार करके अधिकतम ग्राहक संतुष्टि सुनिश्चित कर रहे हैं जो तकनीकी रूप से विकसित हैं, फिर भी उपयोग में आसान हैं। यह विचार भारत में निवेश का एक अनिवार्य तत्व टेक्नोलॉजी बनाकर लोगों को सशक्त बनाना है। हमारा विजन इस एसेट क्लास को हर भारतीय के निवेश पोर्टफोलियो में शामिल करना है।