बैंक ऑफ इंडिया पर रिजर्व बैंक ने लगाया 4 करोड़ का जुर्माना
मुंबई– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नियमों और उचित मानदंडों का उल्लंघन करने पर बैंक ऑफ इंडिया पर 4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इससे आज बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के शेयर कल करीब 4% गिरकर 81.40 रुपये के भाव पर आ गए।
दरअसल, RBI ने बैंक ऑफ इंडिया पर नॉर्म्स का उल्लंघन करने के लिए जुर्मान लगाया। बैंक ने 31 मार्च 2019 को एक धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए एनुअस सुपवाइजरी इंस्पेक्शन किया था और उसकी धोखाधड़ी निगरानी रिपोर्ट सौंपी थी। RBI को रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट की जांच से पता चला कि इस मामलों में बैंक ने उचित मानदंड़ों का पालन नहीं किया।
RBI ने पाया कि बैंक ने धोखाधड़ी की सूचना उसे समय पर नहीं दी और फ्रॉड वाले ऐसेट्स को बेच दिया। इसके बाद RBI ने कारण बताओ नोटिस भेजा और पूछा कि निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए उन पर पेनल्टी क्यों न लगाई जाए। RBI का कहना है कि नियामकीय अनुपालन में कमी के कारण बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।