पीएफ का पैसा सोच समझकर निकालें, हो सकता है नुकसान

मुंबई– कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फिर एक बार कोविड-19 एडवांस स्कीम शुरू की है। इसके तहत EPFO सब्सक्राइबर अपने प्रोविडेंट फंड से 3 महीने की सैलरी के बराबर पैसा निकाल सकते हैं। यह पैसा आपको वापस नहीं करना होगा। हालांकि इस स्कीम का फायदा बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही लेना चाहिए। क्योंकि PF फंड सक पैसा निकालने पर आपके रिटायरमेंट फंड को बड़ा नुकसान हो सकता है। 

EPFO ने EPF खाताधारकों को राहत देते हुए उनके जमा की एडवांस निकासी की सुविधा दी है। EPFO ने इसके लिए EPF स्कीम-1952 में बदलाव करते हुए यह कहा कि कर्मचारी अपने खाते में जमा रकम का 75% या तीन महीने के वेतन के बराबर रकम (जो भी कम हो) निकाल सकते हैं। इस रकम का इस्तेमाल कर्मचारी अपनी जरूरतों के लिए कर सकते हैं और इसे फिर से जमा करने की जरूरत नहीं होगी। इस सुविधा का लाभ कोई भी कर्मचारी ले सकता है। 

एक्सपर्ट का मानना है कि जब तक बहुत जरूरी न होने पर PF निकलने से बचना चाहिए। इस पर 8.5% की दर से ब्याज मिल रहा है। इस समय जितनी बड़ी रकम EPF से निकाली जाएगी, रिटायरमेंट फंड पर उतना ही बड़ा असर पड़ेगा। 

अगर आपके रिटायरमेंट में 30 साल का समय बाकी है और अभी आप पीएफ अकाउंट से 1 लाख रुपए निकालते हैं तो ​इससे आपके रिटायरमेंट फंड पर 11.55 लाख रुपए का असर पड़ेगा। यहां जानें कितना पैसा निकालने पर आपने रिटायरमेंट फंड पर कितना असर पडेगा। EPFO ने इस योजना के तहत अब तक 76.31 लाख एडवांस क्लेम का निपटारा किया है। इसके तहत कुल 2.37 लाख करोड़ रुपए की रकम सब्सक्राइबर्स के बैंक अकाउंट में पहुंचाए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *