सोना का भाव 50 हजार के करीब, चांदी 72 हजार रुपए किलो हुई
मुंबई– कोरोना काल की दूसरी लहर में सोना फिर 50 हजार पर पहुंच गया है। सोना सराफा बाजार में सोना 49,422 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। पिछले साल अगस्त में सोना 56 हजार के पार निकल गया था। चांदी 72,428 रुपए पर पहुंच गई है।
मई महीने में सोना 2,241 रुपए महंगा हुआ है। 30 अप्रैल को सोना 46,791 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो 31 मई का 49,032 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की बात करें तो 30 अप्रैल को ये 67,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो 31 मई को 71,350 रुपए पर पहुंच गई। यानी मई में ही ये 3,550 रुपए महंगी हुई है। इससे पहले अप्रैल महीने में सोना 2,601 और चांदी 4,938 रुपए महंगी हुई थी।
बढ़ती महंगाई और कोरोना की तीसरी लहर की खबरों के कारण आने वाले दिनों में भी सोना और महंगा हो सकता है। इसके चलते ये साल के आखिर तक 58 से 60 हजार तक जा सकता है। वहीं चांदी की बात करें तो से 80 हजार तक जा सकती है।
पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तक सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। उस समय कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। इस समय फिर एक बार ऐसा ही माहौल बनने लेगा है।