फ्लिपकार्ट ने 3 महीने में 23 हजार लोगों को नौकरी पर रखा, ऑन लाइन ऑर्डर में जबरदस्त तेजी
मुंबई– ऑन लाइन डिलिवरी करने वाली फ्लिपकार्ट ने कहा है कि उसने पिछले 3 महीनों में 23 हजार लोगों को नौकरी पर रखा है। यह सभी लोग इसके सप्लाई चेन, डिलिवरी के सेक्शन में रखे गए हैं।
फ्लिपकार्ट ने कहा है कि पिछले कुछ समय से ऑन लाइन ऑर्डर में काफी तेजी आई है। इसलिए प्रोडक्ट की सप्लाई को तेजी से करने के लिए लोगों की जरूरत पड़ी है। इससे अतिरिक्त रोजगार लोगों को मिला है। कोरोना के कारण राज्यों में लगे लॉकडाउन की वजह से ई-कॉमर्स सेवाओं की देश में तेजी से मांग बढ़ी है। यही कारण है कि कंपनियों को सप्लाई और डिलिवरी के लिए लोगों को रखना पड़ रहा है।
कंपनी ने कहा कि काम पर रखे गए सभी नए लोग हमारे हेल्थकेर और वेलनेस पहल के तहत कवर किए जाएंगे। ताकि उनकी सुरक्षा इस कोरोना में बनी रहे। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हेमंत बद्री ने कहा कि सुरक्षा रेगुलेशन से लेकर प्रोटोकॉल तक सभी हमारे वेयरहाउस में पालन किए जाते हैं। इसके लिए हम सप्लाई चेन के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम भी देते हैं।
जो नए लोग कंपनी से जुड़े हैं, उन्हें वर्चुअल तरीके से क्लासरूम में और डिजिटल रूप में ट्रेनिंग दी गई है ताकि वे हमारे सप्लाई चेन मैनेजमेंट को समझ सकें। फ्लिपकार्ट ने इस महीने में घोषणा की थी कि यह अपने ग्रॉसरी सप्लाई चेन इंफ्रा को तेजी देने के लिए सुरक्षा पर फोकस करेगी। रोजाना के ऑर्डर को जल्दी और कांटैक्टलेस तरीके से ग्राहकों के घर पर पहुंचाया जाएगा। योजना के तहत फ्लिपकार्ट 8 लाख वर्ग फुट स्पेस को 5 नए फुलफिलमेंट सेंटर के रूप में अगले तीन महीनों में जोड़ेगी।
इस एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से यह ई कॉमर्स कंपनी अपने दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, कोयंबटूर और हैदराबाद जैसे केंद्रों में ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग करने की सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगा। इससे फ्लिपकार्ट को प्रतिदिन 73,000 से अधिक ग्रॉसरी ऑर्डर्स को पूरा करने में भी मदद मिलेगी। पिछले महीने ई-कॉमर्स कंपनी ने लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और पटना में ग्रॉसरी फुलफिलमेन्ट सेंटर्स खोले थे। यह वर्तमान में एक दिन में 64,000 ऑर्डर को पूरा करती है।