सोना पहुंचा 49 हजार पर, चांदी की भी कीमत बढ़ी
मुंबई– कोरोना काल में सोने और चांदी की चमक लगातार बढ़ रही है। सोना एक बार फिर 49 हजार के करीब पहुंच गया है। सोना 48,593 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 71,575 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
मई महीने में अब तक ही सोना 1,802 रुपए महंगा हुआ है। 30 अप्रैल को सोना 46,791 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 48,593 रुपए पर है। वहीं चांदी की बात करें तो 30 अप्रैल को ये 67,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो अब 71,575 रुपए पर पहुंच गई है। यानी 17 दिनों में ही ये 3,775 रुपए महंगी हुई है। कोरोना की दूसरी लहर में सोने में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। उनके अनुसार इस रक्षाबंधन सोना 53 हजार और दिवाली तक ये 55 हजार तक जा सकता है।
चीन ने क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह रोक लगा दी है। साथ ही सभी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस और पेमेंट कंपनियों पर क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन से जुड़ी सभी सर्विस बंद कर दी है। चीन की सरकार ने निवेशकों को चेताया है कि वे क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग से दूर रहें। इससे भी अब निवेशक यहां से पैसा निकालकर गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। इससे भी गोल्ड को सर्पोट मिल रहा है।
पिछले साल कोरोना की पहली लहर में 56 हजार के पार निकल गया था। अगस्त 2020 में ये 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंचा था। उस समय कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। आमतौर पर देखा गया है कि जब भी शेयर बाजार में नुकसान की आशंका होती है और डॉलर की तुलना में अन्य मुद्रा कमजोर पड़ने की नौबत आती है, तो सोने के भाव में उछाल देखने को मिलता है। बाजार अब फिर एक बार वैसा ही माहौल बनने लगा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,865.07 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। आने वाले समय में इसके 1,900 डॉलर के पार जा सकता है। इस महीने की शुरुआत में ये 1,770 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था।