RIL के राइट्स इश्यू का पैसा नहीं चुकाया तो 8% सालाना देना होगा ब्याज, डिविडेंड से पैसा काट सकती है कंपनी

मुंबई – रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू की पहली किस्त का पैसा देने का समय आ गया है। यह पैसा निवेशकों को 17 मई से 31 मई के बीच देना है। अगर आपने यह पैसा तय समय में नहीं दिया तो आपको 8% सालाना ब्याज देना होगा। अगर आपने ब्याज नहीं चुकाया तो कंपनी डिविडेंड से यह पैसा ले सकती है।  

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस संबंध में एक नोटिस निवेशकों को दिया है। नोटिस में यह जानकारी दी गई है। पिछले साल आएराइट्स इश्यू में निवेशकों को चार बार में पैसा देना था। इसमें 314.25 रुपए प्रति शेयर की दर से मई 2021 में और 628.50 रुपए प्रति शेयर की दर से नवंबर 2021 में देना है। जबकि 314.25 रुपए का पेमेंट पहले ही राइट्स इश्यू जब खुला था, तभी देना था। कंपनी ने 42.46 करोड़ शेयर राइट्स इश्यू में जारी किया था। यह इश्यू 1,257 रुपए पर आया था।  

इस पेमेंट को ऑन लाइन या फिर चेक डिपॉजिट के जरिए किया जा सकता है। पेमेंट से संबंधित मामलों में आप इसके वॉट्सऐप नंबर पर भी बात कर सकते हैं। रिलायंस का यह राइट्स इश्यू 20 मई 2020 से 3 जून 2020 तक खुला था। यह उस समय 1428 रुपए की तुलना में 13 पर्सेंट कम भाव पर आया था।  

दरअसल मुकेश अंबानी वित्तीय वर्ष 2021 तक आरआईएल को कर्जमुक्त करने का उद्देश्य रखे थे। उन्होंने सउदी अरामको के साथ डील से बड़ा हिस्सा बेचकर पैसे जुटाने की तैयारी की थी। लेकिन तेल की कीमतों में भयानक गिरावट ने उनकी इस योजना पर पानी फेर दिया था और आज तक यह डील अटकी हुई है। कंपनी ने उसके बाद जियो टेलीकॉम में फेसबुक, बीपी और सिल्वर लेक जैसी कंपनियों को हिस्सा बेच कर पैसे जुटाई थी। बाद में इसने रिलायंस रिटेल में भी हिस्सेदारी बेची।  

कंपनी की ओर से जारी शर्तों के मुताबिक राइट्स इश्यू में वही निवेशक भाग ले सकता था, जिसके पास पहले से कंपनी के शेयर थे। पहले के हर 15 शेयर पर राइट्स इश्यू का एक शेयर मिला था। यानी आपके पास अगर 90 शेयर पहले से थे तो आपको 6 शेयर राइट्स इश्यू से मिलेंगे। इसकी प्रति शेयर कीमत 1,257 रुपए थी। जिन लोगों के पास आरआईएल का शेयर रहा होगा, उनके अकाउंट में उस आधार पर राइट्स इश्यू के शेयर इंटाइटलमेंट के रूप में गए थे। 

बता दें कि सेबी ने पिछले साल जनवरी में नियम लाया था। नियम के मुताबिक अब कंपनियों द्वारा लाए जाने वाले राइट्स इश्यू भी लिस्ट होंगे और ये शेयरों की तरह कारोबार करेंगे। पहले ऐसा नियम नहीं था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू भी एनएसई पर लिस्ट हुए और कारोबार शुरू किए। पहले दिन यह शेयर 158 रुपए के ऊपर खुला और बंद होते समय यह अपर सर्किट 212 रुपए को हिट किया था। यानी निवेशकों को एक दिन में 40 पर्सेंट का फायदा हुआ था। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का राइट्स इश्यू का शेयर एनएसई पर 690 रुपए पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद यह शेयर हालांकि 710 रुपए तक गया। यह 73.80 पर्सेंट के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत के सबसे बड़े 53,124.2 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू को पूरा किया था। इस इश्यू को अंतिम दिन 1.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। यानी 53,125 करोड़ की तुलना में इसे 84,000 करोड़ रुपए के लिए आवेदन मिले थे। कंपनी ने अंतिम बार जनता से 1991 में पैसा जुटाया था उसके बाद 2020 में पैसा जुटाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *