कोवैक्सीन के नाम से ये हैं 5 फर्जी ऐप, खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
मुंबई– आप को वैक्सीन के लिए अगर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो इसके लिए आपको सावधानी बरतनी होगी। अन्यथा आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। कुछ फर्जी ऐप समय यही काम कर रहे हैं। 1 मई से 18 साल के ज्यादा वालों को भी वैक्सीन की डोज लगवाने की मंजूरी मिल चुकी है लेकिन अधिकतर जगहों पर स्टॉक की किल्लत के चलते इन्हें वैक्सीन नहीं लग पा रही है।
वैक्सीन की आपूर्ति की कमी के चलते लगभग सभी वैक्सीनेशन स्लॉट्स बुक हो चुके हैं। कुछ आपराधिक तत्व कोविन के नाम से फर्जी वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप्स के जरिए यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारियों को जुटाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसे लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने लोगों को फर्जी ऐप्स से सावधान किया है। ये एप्स एसएमएस के जरिए फैलाए जा रहे हैं। CERT-In ने सभी लोगों से पांच ऐसी फाइल्स को डाउनलोड नहीं करने की सलाह दी है जो यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारियां चुरा सकती हैं।
CERT-In के मुताबिक इन एसएमएस के जरिए यूजर्स को फर्जी ऐप्स के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन का ऑफर दिया जा रहा है। एसएमएस के साथ डाउनलोड लिंक भी भेजा जा रहा है। CERT-In ने पांच APK फाइल्स को लोगों से डाउनलोड नहीं करने की सलाह दी है। ये फाइल्स Covid-19.apk, Vccin-Apply.apk, Cov-Regis.apk, Vaci__Regis.apk, और MyVaccin_v2.apk हैं।
CERT-In ने पाया कि ये ऐप्स जिस स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो रहे हैं, उसके कांटैक्ट लिस्ट के लोगों को भी इसे डाउनलोड करने के लिए एसएमएस कर रही हैं। नियामक ने लोगों से इस ऐप द्वारा मांगी गई मंजूरी को अप्रूव करने से चेताया है। ये फर्जी ऐप यूजर्स के पासवर्ड समेत अन्य व्यक्तिगत जानकारियां चुरा सकती हैं।
CERT-In ने लोगों को ऐसे सभी फर्जी डोमेन्स, ई-मेल्स और मैसेजेज और फोन कॉल्स से दूर रहने को कहा है जो वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन का झूठा दावा करती हैं। वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ cowin.gov.inही आथेंटिक है। कुछ ऐप्स और वेबसाइट्स जरूरी स्लॉट अपडेट्स दे रही हैं लेकिन यहां पर सिर्फ खाली स्लॉट की जानकारी मिल रही है रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाना होगा।

