एलआईसी ने कहा, बिना मनपा के डेथ सर्टिफिकेट के भी ले सकते हैं क्लेम, जाने कैसे मिलेगी दावे की रकम
मुंबई– बीमे की रकम पाने के लिए अब मृतक के वारिस को ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी होगी। अगर किसी की मौत होती है और उसके वारिस के पास महानगर पालिका का मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं है तो भी आपको दावे की रकम मिल जाएगी। एलआईसी ने इस तरह की सुविधा शुरू की है।
एलआईसी ने शुक्रवार को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है। इसने कहा कि महामारी के मद्देनजर अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दावे की प्रक्रियाओं को आसान और परेशानी मुक्त बनाने के लिए छूट दी गई है। अगर किसी की अस्पताल में मृत्यु हो जाती है तो म्युनिसिपल डेथ सर्टिफिकेट के बजाय एलआईसी उनके दावों के ताबड़तोड़ सेटलमेंट के लिए अब कुछ अन्य मृत्यु सर्टिफिकेट को भी स्वीकार करेगी।
इन सर्टिफिकेट में सरकार/ईएसआई/सशस्त्र बलों/कॉर्पोरेट अस्पतालों द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र स्वीकार किए जाएंगे। लेकिन इसके साथ इसमें श्मशान या कब्रिस्तान का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। डिस्चार्ज समरी, डेथ समरी जिसमें मृत्यु की स्पष्ट तिथि और समय उल्लिखित हो वह भी स्वीकार होगा, बशर्ते उस पर एलआईसी के क्लास 1 अधिकारी या 10 वर्षों से काम कर रहे डेवलपमेंट ऑफिसर्स का साइन हो। अन्य मामलों में महानगर पालिका के मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पहले की तरह होगी।
इसी तरह रिटर्न ऑफ कैपिटल ऑप्शन वाली एन्युटी के लिए जीवन प्रमाण पत्र की तारीख के लिए 31 अक्टूबर 2021 तक छूट दे दी गई है। इसके अलावा अन्य मामलों में ईमेल के माध्यम से भेजे गए जीवन प्रमाण पत्र स्वीकार किये जायेंगे। एलआईसी ने वीडियो कॉल प्रोसेस के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट प्रोक्योरमेंट भी शुरू की है।
सर्विसिंग शाखा में क्लेम सेटलमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने में भी छूट एलआईसी ने दी है। एलआईसी ने कहा है कि पॉलिसीधारकों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए ड्यू मैच्योरिटी/सर्वाइवल बेनिफिट दावों के लिए किसी भी पास के एलआईसी कार्यालय में दस्तावेज जमा किया जा सकता है। दावों के तुरंत निपटान के लिए इसने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन एनईएफटी की भी सुविधा उपलब्ध कराई है।
एलआईसी अगले हफ्ते यानी सोमवार से अब हफ्ते में केवल 5 दिन खुली रहेगी। इसमें सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से शाम 5.30 तक ही काम होगा। शनिवार और रविवार अब पूरी तरह से बंद रहेगी। ऑनलाइन सेवाओं जैसे बीमा पॉलिसियां खरीदने, रिन्यूअल प्रीमियम का पेमेंट, लोन के लिए आवेदन करना, लोन और ब्याज का रिपेमेंट करना, पता में परिवर्तन, पैन का विवरण अपडेट करने जैसी सुविधाएं ऑन लाइन की जा सकती हैं।