बिल गेट्स के तलाक के बाद बच्चों को केवल 75-75 करोड़ रुपए मिलेंगे, गेट्स करेंगे दान

मुंबई– माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स अलग होने जा रहे हैं। दोनों ने शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा की है। बिल गेट्स और मिलिंडा गेट्स एक बेटा और दो बेटियों के माता पिता है। बेटे का नाम रॉरी और बेटियों का नाम जेनिफर और फियोबी है। 

बिल गेट्स की कुल नेटवर्थ इस समय 146 बिलियन डॉलर करीब 10.87 लाख करोड़ रुपए है। बिल गेट्स ने 2017 में कहा था कि उनके प्रत्येक बच्चे को पैतृक संपत्ति से केवल 10 मिलियन डॉलर करीब 73 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यानी तीनों बच्चों को कुल 30 मिलियन डॉलर की संपत्ति दी जाएगी। बिल और मिलिंडा गेट्स पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी कुल संपत्ति का करीब 95% हिस्सा समाजसेवा के लिए दान दिया जाएगा। इसके लिए दोनों ने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की स्थापना कर चुके हैं। 

अपने माता-पिता के तलाक की घोषणा के बाद बेटी जेनिफर गेट्स ने कहा है कि उनका परिवार चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है। जेनिफर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है,” मैं अभी सीख रही हूं कि इस समय अपनी प्रतिक्रियाओं और भावनाओं के साथ कैसे परिवार के सदस्यों का समर्थन करूं?” हालांकि, जेनिफर ने अपने माता-पिता के तलाक पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। जेनिफर ने कहा है कि हम अपने जीवन के अगले चरण की ओर जा रहे हैं। ऐसे समय में हमारी गोपनीयता की इच्छा को समझने के लिए धन्यवाद। 

जेनिफर एक घुड़सवार और मेडिकल की स्टूडेंट हैं। वह अपने बहन-भाइयों में सबसे बड़ी हैं। जेनिफर ने 2018 में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ह्यूमन बायोलॉजी में ग्रेजुएट किया है। इसके बाद जेनिफर ने घुड़सवारी पर फोकस किया था। इस समय वह न्यूयॉर्क के Mount Sinai’s Icahn School of Medicine में दूसरे वर्ष में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। 

बिल गेट्स की बेटी जेनिफर गेट्स ने पिछले साल जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड नायल नस्सार से सगाई की थी। वे दोनों चार साल से रिलेशनशिप में थे। नायल नस्सार मिस्र के घुड़सवार हैं। नायल का बचपन कुवैत में गुजरा है, जहां पर उनके पिता का व्यवसाय था। 2009 में नायल का परिवार अमेरिका के कैलिफोर्निया में बस गया था। जेनिफर और नायल की मुलाकात घुड़सवारी के दौरान हुई थी। 

बिल और मिलिंडा गेट्स सोशल मीडिया पर जारी जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि काफी सोच-विचार और आपसी बातचीत के बाद हमने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है। बीते 27 साल में हमने तीन शानदार बच्चों को पालकर बड़ा किया है। हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है जो दुनियाभर में लोगों की सेहत और बेहतर जिंदगी के लिए काम करती है। हम इस मिशन के लिए अब भी एक जैसी सोच रखेंगे और साथ काम करेंगे। हालांकि हमें अब लगता है कि हम जीवन के आने वाले समय में बतौर पति-पत्नी साथ नहीं रह पाएंगे। हम नई शुरुआत करने जा रहे हैं। 

बिल गेट्स और मिलिंडा पहली बार 1987 में मिले थे और दोनों ने 1994 में एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। बिल गेट्स की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। इसके अलावा वे अपने समाजसेवा से जुड़े कामों के लिए भी जाने जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *