हेल्थकेयर सेक्टर में कीजिए निवेश, ETF एनएफओ में मिलेगा 6 मई से मौका

मुंबई– आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने हेल्थकेयर ईटीएफ नाम से नया फंड ऑफर (एनएफओ) पेश किया है। यह 6 मई से खुलेगा और 14 मई को बंद होगा। यह एक ओपन एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) स्कीम है जो निफ्टी के हेल्थकेयर इंडेक्स को ट्रैक करती है।  

कंपनी के मुताबिक, यह स्कीम हेल्थकेयर सेक्टर की लीडिंग कंपनियों में निवेश करेगी। यह उन निवेशकों के लिए सही है, जो पूरी तरह से सभी हेल्थकेयर सेगमेंट में निवेश कर फायदा उठाने की देख रहे हैं। इसमें कम से कम 1 हजार रुपए से निवेश किया जा सकता है। इसके बाद इसके गुणक में किया जा सकता है। इस स्कीम का उद्देश्य बेंचमार्क निफ्टी हेल्थकेयर TRI इंडेक्स के जरिए उसी अनुपात में रिटर्न देने का है। 

यह फंड BSE और NSE पर लिस्ट होगा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल हेल्थकेयर ETF निवेशकों को यह अवसर देगा कि वह हेल्थकेयर सेक्टर में इस प्रोडक्ट के जरिए निवेश करें। इस बारे में कंपनी के MD एवं CEO निमेश शाह ने कहा कि यह प्रोडक्ट हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करेगा। हेल्थ की बढ़ती समस्याओं, रहन-सहन में बदलावों और महामारी के इस दौर में हेल्थकेयर सेक्टर एक मजबूत सेक्टर के रूप में आने वाले समय में उभरेगा। साथ ही भारत जैसे देश में इतनी बड़ी आबादी के लिए एक बेहतर हेल्थकेयर फैसिलिटीज की भी जरूरत है। इस वजह से इस सेक्टर में निवेश का एक बड़ा अवसर है। 

कंपनी का कहना है कि यह हेल्थकेयर ETF निवेशकों को इस बढ़ते हुए सेगमेंट में निवेश कर फायदा कमाने का अवसर देगा। ETF एक कम लागत वाला निवेश का साधन होता है। निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 20 तेजी से बढ़ने वाली भारतीय हेल्थकेयर कंपनियां होती हैं। इसके इंडेक्स में सन फार्मा, डॉ. रेड्‌डीज लैब, डिवीज लैब, सिप्ला और अपोलो हॉस्पीटल जैसे स्टॉक है। इस इंडेक्स ने निफ्टी 50 इंडेक्स की तुलना में 10 में से 6 सालों में बेहतर प्रदर्शन किया है।  

बता दें कि कोरोना की महामारी हेल्थकेयर सेक्टर पसंदीदा सेक्टर बन कर उभरा है। अचानक इस सेक्टर की पिछले 1 साल से मांग बढ़ गई है। कंपनियों का प्रोडक्शन बढ़ गया है। साथ ही हेल्थकेयर सेक्टर एक सदाबहार सेक्टर है क्योंकि इतनी बड़ी आबादी में हमेशा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग रहती है। कोरोना ने इसे और ज्यादा बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *