कोविड के दौरान फिनो पेमेंट्स बैंक हमेशा ग्राहकों को राहत देता है
मुंबई– २०२० में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान, फिनो पेमेंट्स बैंक का वैकल्पिक बैंकिंग चैनल सरकार के सीधे लाभ का ट्रांसफर (डीबीटी) फंड के लाभार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। अब 2021 में फिनो का विशाल मर्चेंट नेटवर्क फिर से वही कर रहा है । फिनो के नेटवर्क के जरीए जरूरतमंद नगद निकाल सकते है।
कोविड के बढ़ते मामलों में जिनकी आजीविका प्रभावित हुई है, उनके लिए महाराष्ट्र सरकार ने 5476 करोड़ राहत पैकेज की घोषणा की। विभिन्न योजनाओं के तहत, राज्य सरकार हर मजदूर को 1500 रुपये प्रदान करेगी, प्रत्येक आदिवासी परिवार को 2000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, लगभग 5 लाख फेरीवाले और 12 लाख रिक्शा चालकों को 1500 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी। किसी भी बैंक में खाते वाले डीबीटी लाभार्थी अपनी सुविधानुसार निकटतम फिनो पेमेंट्स बैंक पॉईन्टसे से नकदी निकाल सकते हैं।
फिनो पेमेंट्स बैंक के सीनियर डिविज़नल हेड हिमांशु मिश्रा कहते हैं कि हमेशा उपलब्ध बैंकिंग सेवाएं समय की जरूरत होती हैं। लोगों की आने जाने पर रोक और सीमित बैंकिंग कार्यकाल के बावजूद फिनो के हमेशा उपलब्ध बॅंकिंग पॉईन्ट लोगों को नकद निकालने के लिए मददगार साबित हुए है। ग्राहक किसी भी समय बैंकिंग पॉईन्ट में आ सकते हैं और नकद निकाल सकते हैं।