एचडीएफसी बैंक के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, नए वर्टिकल भी बनाए

मुंबई -देश में प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में शामिल HDFC बैंक ने नए चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) शशिधर जगदीशन की अगुवाई में टॉप मैनेजमेंट में बदलाव किए हैं। HDFC बैंक ने विशेष सेगमेंट पर फोकस करने वाले नए बिजनेस वर्टिकल भी बनाए हैं। बैंक के सभी बिजनेस और डिलीवरी चैनल को टेक्नोलॉजी और डिजिटल के साथ और मजबूत किया जाएगा। 

जगदीशन ने पिछले वर्ष अक्टूबर में पूर्व CEO आदित्य पुरी से HDFC बैंक की कमान संभाली थी। HDFC बैंक के कार्यकारी निदेशक काइजाद भरूचा होलसेल बैंक सेगमेंट को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे। उनके पास कॉरपोरेट बैंकिंग ग्रुप, कैपिटल और कमोडिटीज मार्केट ग्रुप और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस की भी जिम्मेदारी होंगी। बैंक के ग्रुप हेड, राहुल श्याम शुक्ला अब कमर्शियल बैंकिंग (MSME) और रूरल वर्टिकल का बिजनेस बढ़ाएंगे।

बैंक की ग्रुप हेड स्मिता भगत के पास गवर्नमेंट एंड इंस्टीट्यूशनल बिजनेस और स्टार्टअप्स के पास गवर्नमेंट और इंस्टीट्यूशनल लेंडिंग की जिम्मेदारी रहेगी। ग्रुप हेड (रिटेल एसेट्स एंड SLI), अरविंद कपिल रिटेल एसेट्स पोर्टफोलियो को बढ़ाना जारी रखेंगे। ग्रुप हेड (इनवेस्टमेंट बैंकिंग एंड प्राइवेट बैंकिंग), राकेश सिंह के पास मार्केटिंग, रिटेल लायबिलिटी प्रॉडक्ट्स और मैनेज्ड प्रोग्राम्स की भी जिम्मेदारी होगी। 

बैंक के CMO रवि संथानम अब डिजिटल मार्केटिंग को एक अलग डिलीवरी चैनल के तौर पर मजबूत बनाएंगे। ग्रुप हेड (NRI), संपत कुमार अब सभी टेली सर्विस रिलेशनशिप के भी इंचार्ज होंगे। पराग राव पेमेंट बिजनेस के ग्रुप हेड रहेंगे। आशीष पार्थसारथी ट्रेजरी के ग्रुप हेड होंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *