जोमैटो के एक शेयर की कीमत 3.50 लाख रुपए थी, जानिए कितना होगा आईपीओ में एक शेयर का भाव
मुंबई- फूड डिलेवरी कंपनी जोमैटो ने आईपीओ की तैयारी कर ली है। सेबी के पास इसने इसके लिए मसौदा भी जमा करा दिया है। पर इससे पहले इसके एक शेयर की कीमत 3.5 लाख रुपए थी। हालांकि आईपीओ में यह एक शेयर 80 रुपए के आस-पास बेच सकती है। जोमैटो देश का पहला यूनिकॉर्न स्टार्टअप होगा, जो घरेलू शेयर बाजार पर लिस्ट होने वाला है। इसकी लिस्टिंग के बाद अन्य स्टार्टअप भी लिस्ट होने के लिए लाइन में लग सकते हैँ।
सूत्रों के अनुसार लिस्ट होने से पहले कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड का अंदाजा 60-80 रुपये के बीच लगाया जा रहा है। यदि मर्चेंट बैंकर्स हालांकि इसे 100 रुपए तक ले कर जा सकते हैं। डीआरएचपी के मुताबिक, पब्लिक कंपनी बनने से पहले यह एक प्राइवेट कंपनी थी, जिसके एक शेयर की कीमत करीब 3.5 लाख रुपए थी। हालांकि, 6 अप्रैल को कंपनी ने एक शेयर पर 6,699 शेयरों का बोनस दिया था। इससे इसके शेयर का भाव गिर कर 50 रुपए पर आ गया।
कंपनी की वैल्यूएशन 45 हजार करोड़ रुपए के आस-पास आंकी जा रही है। इस आधार पर एक शेयर की कीमत 55-60 रुपए आती है। टेक्नोलॉजी सेक्टर अगले एक दशक तक बाजार पर राज कर सकता है और जोमैटो से ऐसी ही उम्मीद है। कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों में टाइगर ग्लोबल, कोरा और फिडेलिटी जैसे नाम शामिल हैं।
कंपनी के डीआरएचपी के अनुसार, जोमैटो की चुकता पूंजी 6.6 अरब इक्विटी शेयरों की है। 80 रुपये प्रति शेयर के भाव के आधार पर जोमैटो की वैल्यूएशन लिस्टिंग के बाद 53,287 करोड़ रुपए के पार पहुंच जाएगी। प्राइस बैंड मौजूदा भाव की तुलना में प्रीमियम पर आएगा। प्राइस बैंड 60-80 रुपए के बीच हो सकता है। इंफो एज ने कहा है कि वह जोमैटो के आईपीओ में 750 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी। उसकी इसमें 18.55 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इंफो एज के पास जोमैटो के 124 करोड़ शेयर हैं। इंफो एज ने 1.16 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 18.55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।