एचयूएल को चौथी तिमाही में 2,143 करोड़ रुपए का मुनाफा

मुंबई– एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) को जनवरी-मार्च 2021 के दौरान 2143 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का फायदा 41% बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2020 तिमाही में कंपनी का फायदा 1591 करोड़ रुपए था। 

वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 16% रही है। वहीं, कंपनी का मार्जिन 25% रहा है। कंपनी के टर्नओवर में 34% का उछाल रहा है। जनवरी-मार्च 2021 में उत्पादों की बिक्री से कंपनी का कुल टर्नओवर 11,947 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का टर्नओवर 8,885 करोड़ रुपए रहा था। 

HUL का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ में हेल्थ, हाईजीन और न्यूट्रीशन कारोबार की 80% हिस्सेदारी है। यह लगातार तीसरी तिमाही है जब कारोबार में डबल डिजिट में ग्रोथ रही है। गैर-आवश्यक वस्तुओं और घर के बाहर इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की बिक्री में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। HUL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता का कहना है कि टॉप एंड बॉटम दोनों लाइन पर तिमाही प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है। 

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डर्स को 17 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इससे पहले कंपनी ने 14 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की थी। इस प्रकार कंपनी के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2021 में कुल 31 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा। इसके अलावा शेयरहोल्डर्स को 9.50 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा। 17 अगस्त को होने वाली जनरल एनुअल मीटिंग में डिविडेंड को मंजूरी दी जाएगी। 

वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का कुल फायदा 7,954 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल प्रॉफिट 6,738 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 18% का उछाल रहा है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का उत्पादों की बिक्री से टर्नओवर 45,311 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का टर्नओवर 38,273 करोड़ रुपए था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *