कम समय के लिए लें लोन, लंबे समय के लोन में देना होगा ज्यादा पैसा
मुंबई– लोन को लेकर ढेर सारी माथापच्ची लोग करते हैं कि कौन सा बैंक कम ब्याज पर लोन दे रहा है, कौन प्रोसेसिंग फीस कम ले रहा है, कौन ज्यादा जल्दी और सुविधा से लोन दे रहा है। लोन लेते समय एक बात का ध्यान रखेंगे तो आपको फायदा होगा। कोशिश करें कि लोन हमेशा कम समय के लिए लें। इससे आपके पैसे की बचत होगी।
मान लीजिए आपने 1 लाख रुपए का लोन लिया है। अगर 7% की दर से आपने यह लोन लिया तो आपको 5 साल के लिए 1,980 रुपए की महीने की किश्त होगी। यानी आपको हर साल 23,760 रुपए चुकाना होगा। 5 साल में आप 1 लाख रुपए के लोन के लिए 1,18,800 रुपए चुकाएंगे। इसे हम 10 साल के लिए देखते हैं तो आपकी महीने की किश्त 1,161 रुपए हो जाएगी। किश्त कम हो गई क्योंकि आपका लोन भरने का समय दोगुना हो गया।
1,161 के हिसाब से एक साल में आप 13,932 रुपए भरेंगे और इस लिहाज से 10 साल में 1,39,329 रुपए भरेंगे। यही लोन अगर 15 साल का हो जाए तो आपकी महीने की किश्त घट कर 899 रुपए हो जाएगी और सालाना 10,788 रुपए भरने होंगे। पर 15 सालों में 1 लाख की जगह आपको 1,61,820 रुपए भरने होंगे। यही 20 साल के लिए आपने लिया तो महीने की किश्त 775 रुपए होगी, पर 20 साल में आपको 1.86 लाख रुपए भरने होंगे। यानी आपको 10 साल 1.39 लाख रुपए भरना था, पर 20 साल में यह 1.86 लाख रुपए हो गया। आपको 10 साल में 46 हजार रुपए ज्यादा भरना पड़ा।
होम लोन 10 लाख, 20 लाख या 30 लाख रुपए भी हो सकता है। कार लोन भी 5 लाख से 10 या 20 लाख हो सकता है। इसलिए जब लोन का साइज बढ़ जाएगा तो जो आपकी 10 साल में बचत होगी वह और ज्यादा होगी। जब भी आपके पास थोड़ा भी पैसा हो तो आप उसे मूलधन यानी प्रिंसिपल अमाउंट में डालें और आप किश्त को कम करने की बजाय समय को कम कराएं। इससे क्या होगा कि थोड़ा सा यह पैसा लंबे समय में काफी मदद कर पाएगा। किश्त में भले 500-1000 रुपए बच सकता है, पर समय जब घटता है तो वह ज्यादा घटता है।
हालांकि आप के पास थोड़ा पैसा है तो उसे दूसरे तरीके से निवेश कर अपने लोन की किश्त को आसान कर सकते हैं। मान लीजिए आपके पास 1 लाख रुपए हैं। 1 लाख के 10 साल के लोन पर मासिक 1,161 रुपए किश्त दे रहे हैं। लेकिन यही 1 लाख अगर आप म्यूचुअल फंड में SIP कर दें तो सालाना 12-15% का सालाना रिटर्न मिल सकता है। यानी लोन की ब्याज दर 7% है और यहां रिटर्न 12% है। ऐसे में आपको 5% का फायदा हो सकता है। दूसरा रास्ता यह भी है कि आप किसी अच्छी रेटिंग वाली कंपनी की FD में इसे रख दें। यहां पर आपको 8.50% का ब्याज मिलता है। तो भी आपको 1.5% साल में बच जाता है।