छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर लें, टैक्स की प्लानिंग भी शुरू करें
मुंबई– इस महीने के बीतने में अब महज 4 दिन बाकी हैं। ऐसे में अगर आप कुछ काम इन चार दिनों में कर लेते हैं तो इससे आपको फायदा हो सकता है। हालांकि इन्हें आप आगे भी कर सकते हैं, पर आगे हो सकता है कि नुकसान हो। हम बता रहे हैं ऐसे ही 4 काम जो आपको कर लेना चाहिए।
अगर आप 20% या इससे ज्यादा के टैक्स के दायरे में आते हैं तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) आपको ज्यादा रिटर्न दे सकता है। अगर PPF खाता नहीं है तो आपको नया PPF खाता खोलना चाहिए। इसमें 7.1% की दर से आपको ब्याज मिलता है और यह टैक्स फ्री होता है। इसे भी कुछ बैंकों में ऑन लाइन खोलने की मंजूरी दी गई है जिसमें आप खोल सकते हैं। अगर सरकार की बांड की ब्याज दरें लगातार नीचे जाती हैं तो इसमें भी ब्याज की दरों में गिरावट आ सकती है।
नए वित्त वर्ष का पहला महीना बीतने को है। अमूमन देखा जाता है कि लोग वित्त वर्ष के अंतिम महीनों में टैक्स बचाने के लिहाज से निवेश करते हैं। इसलिए अंतिम समय में भागमभाग करने से अच्छा है कि आप अभी इसकी शुरुआत कर दें। हालांकि अभी टैक्स प्लानिंग में समय है, पर यही सोचते-सोचते अंतिम समय आ जाता है।
टैक्स बचाने का सबसे आसान रास्ता ELSS यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम है। इसमें आप SIP कर सकते हैं। SIP यानी हर महीने एक तय रकम को इसमें निवेश करना। अगर आप अभी से करते हैं तो साल के अंत तक आप 12 SIP का किश्त दे चुके होंगे जो आपको फायदेमंद रहेगा। अभी से करने का मतलब यह है कि आपके पास समय है कि कौन सा सही तरीका इसके लिए अच्छा है, जिसमें आप निवेश करें। अंत समय में आपके पास न तो समय होता है न ही SIP आप कर पाते हैं।
जैसा कि हाल में सरकार ने अचानक रात में इन योजनाओं पर ब्याज दरों में भारी कटौती कर दी थी। हालांकि सुबह होते-होते इसे वापस ले लिया गया और सरकार ने इसे भूल कह कर बात खत्म कर दी। पर जैसे ही राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे, सरकार हो सकता है कि ब्याज दरों में कमी कर दे। साथ ही सरकारी बांड की ब्याज दरें घट ही रही हैं।
अगर आपने अभी निवेश किया तो यह अभी की ब्याज दर के हिसाब से निवेश हो जाएगा और आज की ब्याज दर मिलती रहेगी। हालांकि दरों में कटौती का असर सुकन्या और PPF पर पड़ेगा, लेकिन किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस मासिक इनकम स्कीम और सीनियर सिटिजन जैसी स्कीम पर इसका कोई असर नहीं होगा। इसलिए आप को चाहिए कि आप इसे अभी से शुरू कर दें।