अब केवल 4 घंटे ही खुले रहेंगे बैंक, कोरोना की वजह से हुआ फैसला

मुंबई– देश में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको देखते हुए बैंकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है। यानी अब बैंक आम जनता के कामकाज के लिए केवल 4 घंटे ही खुलेंगे। इस संबंध में IBA ने सभी राज्य स्तरीय बैंकिंग कमेटी को गाइडलाइंस भेजकर पालन करने को कहा है।  

सभी बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जाएं। बैंकिंग कार्यकाल के दौरान चार सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसमें नकद जमा, नकद निकासी, चेकों की क्लियरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेन-लेन शामिल हैं। सभी बैंक हर हाल में शाम 4 बजे तक बंद हो जाएं। कोरोना के दौरान केवल 50% कर्मचारियों को बैंक बुलाया जाए। अन्य कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम कराया जाए। बैंकों में कर्मचारी रोटेशन के आधार पर बुलाए जाएं। 

यदि जिला प्रशासन बैंकिंग सेवाओं को लेकर कोई फैसला करता है तो वह मान्य होगा। देश की सभी सरकारी, प्राइवेट, स्मॉल फाइनेंस बैंक, विदेशी बैंक, डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट और को-ऑपरेटिव सेक्टर की बैंक, IBA की सदस्य हैं। इन सभी बैंकों को IBA की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने बैंकिंग के समय में बदलाव करना होगा। उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने IBA की गाइडलाइंस का पालन करते हुए बैंकों के समय में कटौती कर दी है। 

IBA की गाइडलाइंस के अनुसार, अभी बैंकों में केवल नकद जमा-निकासी, चेकों की क्लियरिंग सरकारी लेन-लेन जैसे कामकाज होंगे। बैंकों में कामकाज का समय घटने से बैंकिंग पर ज्यादा असर नहीं होगा। इसका कारण यह है कि अधिकांश बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आज बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन माध्यम के जरिए घर बैठे बैंकिंग सेवाएं ले रहे हैं।  

कोरोना को देखते हुए सभी बैंकों ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को बेहतर किया है। आज बैंकों की अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसमें किसी भी प्रकार का पेमेंट, कैश ट्रांसफर, लोन के लिए आवेदन, फिक्स्ड डिपॉजिट-रिकरिंग डिपॉजिट की बुकिंग या भुगतान, किसी भी प्रकार के लोन की किस्त का भुगतान जैसी सेवाएं शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *