मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया मैक्स लाइफ स्मार्ट सिक्योर प्लस प्लान
मुंबई– मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपना व्यापक लाइफ इंश्योरेंस प्लान “मैक्स लाइफ स्मार्ट सिक्योर प्लस प्लान” लॉन्च करने की घोषणा की जो नए ज़माने के ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर आर्थिक फायदों की पेशकश करता है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत प्योर-रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो पॉलिसी लेने वालों को “प्रीमियम ब्रेक का विकल्प”, “स्पेशल एक्ज़िट वैल्यू” और नॉमिनी बनाए गए व्यक्ति के लिए क्लेम पेआउट के विकल्प जैसे कई नए और बेहतर फायदे देती है।
इस प्लान में ग्राहकों को “स्पेशल एक्ज़िट वैल्यू” का विकल्प चुनने का मौका मिलता है जिसके अंतर्गत वे किसी खास समय पर बेस प्रोटेक्शन फायदे के लिए दिए गए सभी प्रीमियम वापस पा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक प्रीमियम का भुगतान करने से ब्रेक भी ले सकते हैं लेकिन फिर भी पॉलिसी के अंतर्गत कवर्ड रह सकते हैं। ऐसा करने का मौका उन्हें “प्रीमियम ब्रेक” विकल्प चुनकर प्रीमियम भुगतान करने की अवधि के दौरान दो बार मिल सकता है। नॉमिनी बनाए गए व्यक्ति को चॉइस ऑफ क्लेम्स पे-आउट मोड की मदद से सशक्त बनाया गया है, ताकि वे क्लेम लेने के लिए एकमुश्त, मासिक आय, कुछ हिस्सों में पैसा लेने और कुछ हिस्सों में मासिक आय पाने का विकल्प चुन सकें।
इसके अलावा, “रिटर्न ऑफ प्रीमियम” विकल्प चुनने से “मैक्स लाइफ स्मार्ट सिक्योर प्लस प्लान” में बीमित व्यक्ति के पॉलिसी टर्म के बाद जीवित रहने पर बेस बेनेफिट के लिए चुकाए गए कुल प्रीमियम वापस पाने का मौका मिलता है। 18 से 65 वर्ष उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध इस प्लान में अंतिम स्तर की बीमारी का पता चलने पर बेस लाइफ कवर से 1 करोड़ रुपये तक का भुगतान पाया जा सकता है। अन्य बेहतर और नई खूबियों में लिमिटेड पे, एक्सीडेंट डेथ कवर और रिटर्न ऑफ प्रीमियम का विकल्प न चुनने पर ग्राहकों के लिए पॉलिसी की अवधि 50 से बढ़कर 67 किए जाने की सुविधा शामिल है।
इस प्रोडक्ट के लॉन्च के बारे में डायरेक्ट और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर आलोक भान ने कहा कि हम मैक्स लाइफ स्मार्ट सिक्योर प्लस प्लान लॉन्च करने को लेकर हम बेहद खुश हैं जिसे सुरक्षा के नए दौर में व्यक्तिगत और अलग तरह के फायदों के लिए बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ग्राहकों को सिर्फ अपनी ज़रूरतों के हिसाब से फायदे लेने के लिए भुगतान करने का मौका देने वाला “मैक्स लाइफ स्मार्ट सिक्योर प्लस प्लान” लोगों को उनकी व्यक्तिगत ज़रूरतों के हिसाब से प्रोटेक्शन प्लान डिज़ाइन करने का मौका देता है। हमारे ग्राहकों की तेज़ी से बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हम अपने ग्राहकों के लिए सबसे अच्छे अनुभव उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध बने रहेंगे।”
यह पाया गया कि 58 फीसदी शहरी भारतीय लचीले लाइफ इंश्योरेंस और ज़रूरत के हिसाब से बदली जा सकने वाली पॉलिसी चाहते हैं और 75 फीसदी लोग “रिटर्न ऑफ प्रीमियम” फायदे के साथ टर्म प्लान चाहते हैं।