क्रेडिट कार्ड जारी करने में आईसीआईसीआई बैंक सबसे अव्वल, मार्केट शेयर 36 पर्सेंट

मुंबई– फरवरी महीने में देश में नए क्रेडिट कार्ड की संख्या में भारी कमी आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डाटा के हवाले से मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने कहा है कि फरवरी में देश में 5.49 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी हुए हैं। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले इसमें 47% की गिरावट आई है, जबकि तिमाही आधार पर 22% की गिरावट रही है। देश में कुल क्रेडिट कार्ड बेस 6.16 करोड़ हो गया है। 

डिजिटल पेमेंट्स ट्रैकर रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने में सबसे बड़ा बैंक रहा है। इसका मार्केट शेयर 36.1% रहा है। 18.1% मार्केट शेयर के साथ SBI कार्ड दूसरे और 18% मार्केट शेयर के साथ एक्सिस बैंक तीसरे स्थान पर रहा है। वित्त वर्ष 2021 में क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में ICICI बैंक 32.4% हिस्सेदारी के साथ टॉप पर है। जबकि 30.6% हिस्सेदारी के साथ SBI कार्ड दूसरे स्थान पर है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में क्रेडिट कार्ड के औसत मासिक खर्च में भी गिरावट आई है। फरवरी में क्रेडिट कार्ड का औसत मासिक खर्च 9,800 रुपए रहा है। पिछले चार महीनों में यह 10,500 से 11,000 रुपए तक था। इसी प्रकार से प्रति कार्ड ट्रांजेक्शन की औसत संख्या भी घटकर 2.6 रह गई है जो पिछले चार महीने से 2.9 पर थी। हालांकि, ट्रांजेक्शन का टिकट साइज 3700 रुपए पर स्थिर है। 

एक्सिस बैंक को छोड़कर अधिकांश बैंकों के प्रति कार्ड खर्च में गिरावट आई है। HDFC बैंक, SBI कार्ड और सिटी बैंक के प्रति कार्ड खर्च में 1200-1500 रुपए तक की गिरावट आई है। जबकि अन्य बैंकों के प्रति कार्ड खर्च में मामूली गिरावट आई है। ऑनलाइन बैंकिंग में दिक्कत के कारण RBI ने HDFC बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी। 

देश में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से फैल रहा है। इसे रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोविड के केसों में बढ़ोतरी और विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन से क्रेडिट कार्ड मार्केट की रिकवरी धीमी हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि SBI कार्ड की बाजार हिस्सेदारी में सुधार आगे भी जारी रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *