सेंसेक्स में हाहाकार, भारी गिरावट के साथ बैंकिंग शेयरों की जमकर पिटाई
मुंबई– आज हफ्ते के पहले दिन कोरोना का जबरदस्त असर बाजार पर दिखा है। बीएसई सेंसेक्स मे 1400 अंकों की भारी गिरावट है जबकि एनएसई में 400 अंकों की गिरावट है। इस दौरान बैंकिंग शेयरों की जबरदस्त पिटाई हुई है। इसी के साथ सेंसेक्स 47,360 पर पहुंच गया है। यानी यह अपने टॉप से 5 हजार से ज्यादा टूट चुका है। इसका टॉप 52 हजार से ऊपर का था।
एक्सिस बैंक का शेयर 5 पर्सेंट टूट कर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 5 पर्सेंट, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 5 पर्सेंट, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का भी शेयर 5 पर्सेंट टूटा है। बढ़त वाले शेयरों में फार्मा शेयर हैं। इसमें डॉ रेड्डी, सिप्ला के शेयर 2 पर्सेंट ऊपर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई का मार्केट कैप 201 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
इससे पहले शुक्रवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 28.35 पॉइंट चढ़कर 48,832.03 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 36.40 अंक ऊपर 14,617.85 पर बंद हुआ था। देश में कोरोना के 19.23 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 74 हजार 944 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस बीच, 1 लाख 43 हजार 701 लोग रिकवर हुए, जबकि 1620 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
इसी तरह इंडसइंड बैंक का शेयर 5 पर्सेंट टूट कर 825 रुपए पर आ गया है। जबकि कैनरा बैंक का शेयर 6 पर्सेंट टूट कर 126 रुपए पर आ गया है। एचडीएफसी बैंक का शेयर 3 पर्सेंट गिरावट के साथ 1390 रुपए पर आ गया है जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.5 पर्सेंट गिर कर 1904 रुपए पर पहुंच गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 7 पर्सेंट टूट कर 63 रुपए पर आ गया है।
मजे की बात यह है कि एचडीएफसी बैंक का रिजल्ट पिछले हफ्ते आया था और काफी सारे ब्रोकरेज ने इसके शेयर को 1800 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी थी। इस तरह से इस शेयर में यहां से प्रति शेयर 400 रुपए का मुनाफा मिल सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा में पिछले महीने म्यूचुअल फँडों ने जमकर खरीदारी की है। जबकि यह शेयर पिछले महीने की तुलना में 10 पर्सेंट नीचे आ गया है। यानी इसमें भी फायदे की गुंजाइश है। इसी तरह आज बाजार में यूपीएल, अदानी के शेयर, एयरटेल, आर्किड फार्मा सहित काफी सारे शेयरों में भारी गिरावट आई है।

