एपिक रिसर्च और पांच लोगों पर शेयर बाजार में 3 साल के लिए कारोबार पर प्रतिबंध
मुंबई– शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी ने एपिक रिसर्च और इसके पांच लोगों पर शेयर बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन पांच लोगों में नुरूद्दीन बांबेवाला, मुस्तफा नदीम, अपूर्वा गंगवाल, निसरीन नदीम और मोहम्मद हुसैन नदीम हैं। यह जानकारी सेबी ने सोमवार को एक आदेश में दी।
सेबी ने कहा कि एपिक रिसर्च साल 2014 में सेबी के पास निवेश सलाहकार के रूप में रजिस्टर्ड हुआ था। सेबी के आदेश के मुताबिक, सेबी ने 1 अप्रैल 2017 से 29 मार्च 2019 तक जांच की थी। इसमें तमाम रेगुलेटरी उल्लंघन पाए गए थे। कंपनी में कुल 7 कर्मचारी थे, जबकि इसमें से केवल 2 के पास ही एनआईएसएम सर्टिफिकेट पाए गए थे। ग्राहकों को दिए जाने वाले उत्पादों की सलाह ऐसे लोगों के द्वारा चुना जाता था जो इसके काबिल नहीं ते। ये लोग सेल्स में काम करते थे। इसी तरह कंपनी यह भी नहीं बता पाई कि रिस्क प्रोफाइल कैसे तैयार की जाती है।
सेबी ने कहा कि इस तरह के ढेर सारे नियमों का मामला जांच में सामने आया जिसके बाद उसने जांच पूरी होने पर एपिक रिसर्च और इसके पांच लोगों पर 3 साल तक शेयर बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सेबी ने कहा कि ग्राहकों को जो भी उत्पाद बेचा जाता था वह पूरी तरह से ऐसे लोग बेचते थे जो इस सेक्टर में जानकार नहीं थे।