एक लाश जलाने का खर्च 20 हजार हुआ, श्मशान में लकड़ियां भी खत्म हुई, यूपी की हालत ज्यादा खराब
मुंबई– कोरोना हुओ तो भी मुश्किल और अगर मर गए तो भी मुश्किल। जी हां, कुछ ऐसा ही हाल देश में है। कोरोना के मरीजों के इलाज पर जहां लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं वहीं, शवों को जलाने पर 20 हजार से ज्यादा का खर्च हो रहा है। यही नहीं, लखनऊ में तो श्मशानों में लकड़ियां ही नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश के रिटायर आई.ए.एस अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह कहते हैं कि एक शव पर 20 हजार से ज्यादा खर्च आ रहा है। 12 हजार रुपए एंबूलेंस का, 7,500 रुपए लकड़ियों का, जलाने के लिए 600 रुपए, सफाई 600 रुपए और पुलिस का चलान अलग से लग रहा है। वे कहते हैं कि लखनऊ के श्मशान घाट पर अब लाशें ज्यादा हो गई हैं लकड़ियां खत्म हो गई हैं।
उधर लखनऊ से चौंकाने वाली खबर है। लखनऊ में बहुत ही विकट स्थिति है, मुख्यमंत्री आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य तंत्र पूरी तरह कोलैप्स हो चुका है और अब कोरोना के गंभीर मरीज़ों के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। लखनऊ जो सरकार का HQ है,कोरोना के पंजे में जकड़ा है l मुख्यमंत्री कार्यालय व दर्जनों IAS कोरोना की चपेटे में है l सैंकड़ो डॉक्टर्स, हॉस्पिटल स्टॉफ भी संक्रमित हैं l हाईकोर्ट कह चुका है, नाईट कर्फ्यू प्रभावहीन है l हालात अत्यंत गंभीर हैं l
देश में मंगलवार को कोरोना के कुल 1.81 लाख मरीज सामने आए हैं। कुल 1.38 करोड़ मरीज अब तक हो गए हैं। 5 टॉप राज्यों में महाराष्ट्र में एक दिन में 60,212 मरीज आए हैं तो उत्तर प्रदेश में 18 हजार आए हैं। यहां पर 85 लोग कल मरे हैं। महाराष्ट्र में 281 लोगों की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर है यहां 15 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। दिल्ली चौथे और मध्य प्रदेश पांचवें नंबर पर है।