सेबी के फर्जी अधिकारी बन कर निवेशकों से ठग रहे हैं पैसे, बचने की दी गई चेतावनी
मुंबई– पूंजी बाजार रेगुलेटर सेबी ने निवेशकों को चेतावनी दी है कि वे सेबी के फर्जी अधिकारियों से सावधान रहें। ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग फर्जी अधिकारी बन कर निवेशकों से पैसे ठग रहे हैं।
सेबी ने इस संबंध में एक चेतावनी जारी की। इसमें कहा गया कि कुछ लोग सेबी के अधिकारी के रूप में निवेशकों से पैसों की मांग कर रहे हैं। पर ये लोग फर्जी हैं। ये लोग निवेशकों की शिकायतों को हल करने के लिए उनसे वसूली कर रहे हैं। इस तरह के ठगों की जानकारी पहले भी सेबी को मिली है और समय-समय पर निवेशकों को इस तरह की जानकारी दी गई है।
सेबी ने निवेशकों से कहा है कि वे इस तरह के ईमेल, एसएमएस या किसी भी तरह से सावधान रहें। अगर कोई सेबी अधिकारी बताकर इस तरह से निवेशकों से संबंध बनाता है और और उनसे पैसों की मांग करता है तो इसकी जानकारी दें। सेबी इस तरह से समस्याओं को सुलझाने के लिए किसी तरह के पैसे या फीस नहीं लेती है। निवेशक इस तरह के मामलों में स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम अथॉरिटी में मामला दर्ज करा सकते हैं।
सेबी के मुताबिक, ये ठग लोग सेबी के अधिकारी या कर्मचारी बन कर ऑफिशियल कम्युनिकेशन करते हैं। ऐसा देखा गया कि निवेशक इन लोगों के झांसे में आ जाते हैं और प्रोसेसिंग फीस या किसी अन्य चार्ज के रूप में पैसे दे देते हैं। सेबी ने कहा कि निवेशकों को किसी भी तरह की मदद के लिए सेबी की वेबसाइट पर ही जाना चाहिए। वहां पर वे अपनी शिकायत को फाइल कर सकते हैं। फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें।
ऐसा भी हो सकता है कि सेबी की ओरिजिनल वेबसाइट की जैसी मिलती जुलती वेबसाइट से आपको ईमेल आए। इसलिए बहुत सोच समझकर अपनी शिकायतों को सेबी की वेबसाइट पर ही फाइल करें और किसी भी शिकायतों को सुलझाने के लिए किसी भी तरह के पैसों का पेमेंट न करें। सेबी वैसे समय-समय पर इस तरह के बयान जारी करता है। ब्लैक मनी से लेकर आतंकी फंडिंग जैसे मामलों में भी सेबी निवेशकों को समय-समय पर सावधान करता है।