सैमसंग 5 जी फोन लांच करने की तैयारी में, 20 से 25 हजार हो सकती है कीमत

मुंबई- सैमसंग ने भारतीय बाजार में मिड सेगमेंट के पहले 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी M42 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस स्मार्टफोन को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है इसकी कीमत 20 से 25 हजार रुपे के बीच हो सकती है। ये कंपनी की M सीरीज का भी पहला 5G स्मार्टफोन है। 

M42 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ 6GB और 8GB रैम मिल सकती है। इसमें ‘नॉक्स सिक्योरिटी’ भी मिलेगी। इस सिक्योरिटी वाला ये M सीरीज का पहला फोन होगा। नॉक्स फोन को मल्टी-लेवल सिक्योरिटी देता है। ये मैलवेयर और मलिशियस थ्रेड्स से फोन के सेंसटिव डेटा को बचाता है। 

गैलेक्सी M42 5G की बिक्री कंपनी अमेजन इंडिया और सैमसंग डॉट कॉम के साथ अपने रिटेल स्टोर्स से कर सकती है। कंपनी इस साल प्रीमियम सेगमेंट में कई सारे 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फोल्ड 2 भी 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। वहीं, गैलेक्सी S21 के 3 वैरिएंट्स भी 5G को सपोर्ट करेंगे। कंपनी भारत में गैलेक्सी S20 के 5G वैरिएंट भी लॉन्च कर चुकी है। 

फोन में 6.6-इंच HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-U वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 5,000mAh बैटरी होगी, जो 15W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन में क्वाड-रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 20MP कैमरा मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन का डायमेंशन 75.9mm x 164.4mm x 8.6mm और वजन 190 ग्राम होगा। सैमसंग गैलेक्सी M42 5G की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन ये 25 हजार से कम कीमत वाला फोन हो सकता है। ये सैमसंग का भले ही सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो, लेकिन भारतीय बाजार में चीनी कंपनियों के सस्ते 5G फोन उपलब्ध हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *