दीपक पारेख के परिवार ने बचाए 1.50 करोड़ रुपए, 50 करोड़ में खरीदा वर्ली में घर
मुंबई– एचडीएफसी ग्रुप के चेयरमैन दीपक पारेख के परिवार ने घर खरीदने में 1.5 करोड़ रुपए बचाए हैं। उनके परिवार ने वर्ली में 50 करोड़ रुपए का घर खरीदा है। इस पर आज की तारीख में रजिस्ट्रेशन और स्टैंप ड्यूटी 3 करोड़ रुपए होती जबकि पारेख के परिवार ने इसे 30 मार्च को खरीदा है। इसलिए उस समय स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन का फायदा मिल गया क्योंकि राज्य सरकार ने इसे घटाकर आधा कर दिया था। इसके लिए पारेख के परिवार ने 1.5 करोड़ रुपए का स्टैंड ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज भरा है।
दीपक पारेख की पत्नी स्मिता के नाम पर यह घर लिया गया है। यह के रहेजा के प्रोजेक्ट में फ्लैट है जो 25 वें महले पर है। यहां से अरबियन समुद्र और बांद्रा वर्ली सी लिंक का नजारा दिखता है। मजे की बात यह है कि एचडीएफसी लिमिटेड के सीईओ केकी मिस्त्री ने भी इसी प्रोजेक्ट में 35 वें महले पर घर लिया है। उन्होंने 41.23 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनके घर का एरिया 7300 वर्ग फुट है। उनके घर के लिए 8 कार पार्किंग है जबकि पारेख के लिए 6 कार पार्किंग की जगह है।
यह प्रोजेक्ट अभी डेवपलमेंट है। पारेख के घर का एरिया 7450 वर्ग फुट है। उनके घर का कार्पेट एरिया 6,770 वर्ग फुट है। 273 वर्ग फुट बालकनी है। बता दें कि एचडीएफसी लिमिटेड मुख्य रूप से होम लोन में कार्यरत है। यह कई तरह के प्रोडक्ट बेचती है। हाल के समय में स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन कम होने से बड़े पैमाने पर लोगों ने बड़े प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट खरीदे हैं।