बीएसई सेंसेक्स में 1400 अंकों की गिरावट, बैंकिंग शेयरों की जमकर पिटाई, निवेशकों के 7 लाख करोड़ 15 मिनट में डूबे
मुंबई– सोमवार को कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 634.67 अंक और निफ्टी 190.2 पॉइंट नीचे खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 350 अंक से ज्यादा नीचे चला गया। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बैंक, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट रही है। सेंसेक्स 1400 अंक गिर चुका है। सेंसेक्स 48112 पर पहुंच चुका है।
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 154 अंकों की गिरावट के साथ 49,591 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 39 पॉइंट गिरकर 14,834 पर बंद हुआ था। बाजार में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी। बाजार की भारी गिरावट में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैँ। मार्केट कैप 203 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। यानी निवेशकों ने हर 2 मिनट में 50 हजार करोड़ गंवाया है। 15 मिनट में 7 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप घटा है।
आज जिन शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है उसमें बैंकिंग शेयर हैं। इंडसइंड बैंक, एसबीआई, कैनरा जैसे बैंक के शेयरों में 7 पर्सेंट तक की गिरावट दिखी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयर भी पिटे हैं। अदाणी ग्रुप के शेयरों की 5 पर्सेंट से ज्यादा पिटाई हुई है। सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक जैसे शेयर भी 7 पर्सेंट तक पिटे हैं। हालांकि फार्मा शेयर अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयरों में भारी गिरावट है।