घरों की बिक्री में रही तेजी, 8 शहरों में 66176 घर बिके

मुंबई– घर खरीदारों का भरोसा बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से किए गए प्रयासों का सकारात्मक असर दिखने लगा है। इन्हीं प्रयासों की बदौलत कैलेंडर ईयर 2021 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान घरों की बिक्री में 12% की ग्रोथ रही है। इस अवधि में देश के 8 प्रमुख शहरों में कुल 66,176 घरों की बिक्री हुई है। हालांकि, वार्षिक आधार पर घरों की बिक्री में 5% की गिरावट रही है। 

केंद्र-राज्य सरकारों की ओर से उठाए गए विभिन्न कदमों के कारण रियल एस्टेट मार्केट को सकारात्मक गति मिली है। इसके अलावा आरबीआई और बैंकिंग सिस्टम की ओर से होम लोन की दरों में कटौती का भी सेक्टर को लाभ मिला है। अग्रवाल का कहना है कि प्रॉपर्टी और कर्ज की कम कीमतों के कारण घर खरीदना किफायती रहा है। इस कारण भी बिक्री बढ़ी है। हालांकि, बढ़ता कोविड-19 संक्रमण बाजार के लिए चिंता का विषय हो सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई की आवासीय मार्केट में रिकवरी जारी रहेगी। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 8 प्रमुख शहरों में 53,037 नए घर लॉन्च हुए हैं। इस अवधि में प्राइमरी या नए घरों के बाजार में औसत कीमतों में सामान्य बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, वार्षिक आधार पर घरों की कीमतों में अधिकांश शहरों में सपाट या सिंगल डिजिट में ग्रोथ रही है। अहमदाबाद और हैदराबाद में घरों की कीमतों में 5% की ग्रोथ दर्ज की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *