अगले महीने आईपीओ के लिए पेपर फाइल कर सकती है पॉलिसी बाजार
मुंबई– जापानी इंवेस्टमेंट फर्म सॉफ्टबैंक की सपोर्ट वाली इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसी बाजार IPO की रेस के सरपट दौड़ने को तैयार है। कंपनी करीब 3700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इस साल IPO लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी मई 2021 में मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइल करने की योजना बना रही है। पॉलिसी बाजार की शुरुआत साल 2008 में हुई थी।
अगर कंपनी यह IPO लाने में सफल हो जाती है तो कंपनी का वैल्यूएशन 32,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। कंपनी इस IPO के लिए विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से चर्चा कर रही है। IPO के साइज और लॉन्च करने के डेट मे बदलाव संभव है। हालांकि, पॉलिसी बाजार और सॉफ्टबैंक, दोनों ने IPO लॉन्च करने की योजना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
घरेलू ऑनलाइन बीमा प्लेटफॉर्म पॉलिसी बाजार इस साल के अंत तक स्टॉक मार्केट में लिस्ट होना चाहती है। कंपनी इस IPO के लिए नए शेयर और ऑफर फॉर सेल के तहत शेयरों की बिक्री कर सकती है। आपको बता दें कि पॉलिसी बाजार में टाइगर ग्लोबल और टेमासेक होल्डिंग्स की भी हिस्सेदारी है।
पॉलिसी बाजार देश के उन प्रमुख स्टार्टअप्स में शामिल हैं, जो इस साल आईपीओ लॉन्च कर सकते हैं। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और ब्यूटी प्रोडक्ट्स नाइका का आईपीओ भी इस साल आएगा। कंपनी अपने ग्राहकों को ऑटो, हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी का आकलन करने की सुविधा देती है। पॉलसी बाजार की साइट हर साल 10 करोड़ बिजिटर्स आते हैं और कंपनी हर महीने 4 लाख पॉलिसी बेचती है।