इक्विटी म्यूचुअल फंड में मार्च में 9,115 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश, 9 महीनों में पहली बार ऐसा हुआ

मुंबई– कोरोना के कारण प्रभावित हुए म्यूचुअल फंड में अब निवेशकों का भरोसा लौटने लगा है। यही कारण है कि मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 9,115 करोड़ रुपए का नेट इनफ्लो यानी शुद्ध निवेश रहा है। बीते 9 महीनों में यह पहला मौका है जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो रहा है। जुलाई से अब तक इक्विटी म्यूचुअल फंड से नेट आउटफ्लो यानी पैसे की निकासी ही हो रही थी। 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi)  के ताजा डाटा के मुताबिक, पिछले महीने निवेशकों ने डेट म्यूचुअल फंड से 52,528 करोड़ रुपए की निकासी की थी, जबकि फरवरी 2021 में 1,735 करोड़ रुपए का निवेश किया था। डाटा के मुताबिक, फरवरी में 4,090 करोड़ रुपए के नेट इन्फ्लो को मुकाबले समीक्षा अवधि में ओवरऑल म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से नेट आउटफ्लो 29,745 करोड़ रुपए रहा। फरवरी में 4,534 करोड़ रुपए के आउटफ्लो के मुकाबले मार्च में इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड ओपन-एंडेड स्कीम्स का इनफ्लो 9,115 करोड़ रुपए रहा। पिछले महीने मल्टी कैप और वैल्यू फंड को छोड़कर सभी कैटेगिरी में इनफ्लो देखा गया। 

डाटा के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में 2480 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी रही थी। बीते चार सालों में यह पहला मौका था जब इक्विटी स्कीम्स में शुद्ध निकासी दर्ज की गई थी। इसके बाद अगस्त में 4,000 करोड़ रुपए, सितंबर में 734 करोड़ रुपए, अक्टूबर में 2,725 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी रही। 2020 में नवंबर में सबसे ज्यादा 12,917 करोड़ रुपए की निकासी की गई। इसके बाद दिसंबर में 10,147 करोड़ रुपए, जनवरी 2021 में 9,253 करोड़ रुपए और फरवरी 2021 में 4,534 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी रही।  

इक्विटी म्यूचुअल फंड के अलावा इक्विटीज और गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स यानी ETF में भी पिछले महीने निवेश में बढ़ोतरी रही। डाटा के मुताबिक, मार्च में इन स्कीम्स में 662 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ। जबकि फरवरी में 491 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। मार्च में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31.43 लाख करोड़ रुपए रहा। फरवरी में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM 31.64 लाख करोड़ रुपए था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *