भारत से पाकिस्तान नहीं लेगा कपास और चीनी
मुंबई– पाकिस्तान की इकोनॉमिक कोऑर्डिनेशन कमेटी (ECC) ने भारत से कपास और चीनी मंगाने के जिस प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी थी, उसको वहां की सरकार ने खारिज कर दिया है। पड़ोसी मुल्क की ECC ने कल भारत से चीनी और कपास के साथ ही धागा मंगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी।
पाक के वित्त मंत्री हम्माद अजहर ने अपनी अध्यक्षता में हुई ECC की मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन उत्पादों का आयात करने का ऐलान किया था। उन्होंने मीडिया को बताया था कि ECC ने भारत से पांच लाख टन चीनी मंगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वित्त मंत्री ने कहा था कि भारत से चीनी के अलावा कपास के इंपोर्ट पर लगे बैन को जून तक के लिए हटाने का फैसला किया गया है।
अजहर ने कहा था कि देश में चीनी की कमी दूर करने और उसके दाम को काबू में रखने के लिए भारत से आयात करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा था कि भारत से मंगाई जाने वाली चीनी दूसरे देशों से 15 से 20 रुपए प्रति किलो सस्ती पड़ेगी। उनका कहना था कि पड़ोसी मुल्क से कपास मंगाने से छोटे और मझोले उद्यमों को फायदा होगा।
दरअसल, भारत से चीनी और कपास मंगाने के फैसले पर पाकिस्तान सरकार को विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के लीडर अहसन इकबाल के मुताबिक मुल्क की अवाम इमरान सरकार की नाकामी की कीमत चुका रही है। इकबाल ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैं जानना चाहता हूं कि क्या भारत ने आर्टिकल 370 पर अपना फैसला वापस ले लिया है? क्या भारत ने कोई रियायत भी दी है। इन सबसे साबित होता है कि सरकार मुल्क की हिफाजत करने में नाकाम रही है।