आईसीआईसीआई बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर लांच की इंस्टेंट ईएमआई सेवा
मुंबई– ICICI बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर इंस्टेंट EMI (इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट ) की सर्विस शुरू कर दी है। “EMI @ इंटरनेट बैंकिंग” नाम की इस सेवा से बैंक अपने लाखों प्री-अप्रूव्ड ग्राहकों के पांच लाख तक के हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन को आसान मासिक किस्तों में बदलने में मदद करेगा। साथ ही डिजिटल तरीके से EMI का लाभ मिलने से ग्राहकों की सुविधा भी काफी बढ़ जाएगी।
बैंकिंग इंडस्ट्री में इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर इंस्टेंट EMI सर्विस शुरू करने वाला पहला बैंक आईसीआईसीआई है। वर्तमान में ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स, बीमा, यात्रा, शिक्षा- स्कूल फीस और इलेक्ट्रॉनिक चेन जैसी कैटेगरी में 1000 से ज्यादा व्यापारियों के लिए EMI @ इंटरनेट बैंकिंग सर्विस को एक्टिव किया गया है।
बैंक के अधिकारी सुदीप्त रॉय ने कहा, “EMI @इंटरनेट बैंकिंग की हमारी नई सर्विस ग्राहकों के लिए हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन के लिए उन्हें EMI की सुविधा देगी। इससे ग्राहकों की सुविधा भी बढ़ेगी, क्योंकि ये सब कुछ पूरी तरह से डिजिटल और तेजी से होगा। हमारा मानना है कि यह सुविधा हमारे लाखों प्री अप्रूव्ड कस्टमर्स को उनकी जरूरतों के लिए पूरी तरह से संपर्क रहित, तेज, डिजिटल और सुरक्षित तरीके से खरीदारी करने की सुविधा देगी।”
इसके प्रमुख लाभ में ग्राहक बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए भुगतान करते समय अपने हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन को तुरंत और डिजिटल रूप से EMI में कनवर्ट कर सकते हैं। ग्राहक इस सुविधा को अपने पसंदीदा गैजेट के लिए या बीमा प्रीमियम का भुगतान करने के लिए या अपने बच्चे की स्कूल फीस के लिए या छुट्टी मनाने के लिए चुन सकते हैं। ग्राहक 50,000 से लेकर पांच लाख तक के प्रोडक्ट्स या सर्विस की खरीद कर सकते हैं। ग्राहक EMI के लिए तीन महीने, छह महीने, नौ महीने और 12 महीने में से अपनी पसंद के किसी एक समय को चुन सकते हैं।