ब्लू स्टार ने लांच की स्पिलट एसी की नई रेंज
मुंबई– एयर कंडीशन बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार ने स्पिलिट एसी की नई रेंज पेश की है। कंपनी ने बाजार में पहुंच बढ़ाने के लिए और मास मार्केट के अपने लक्ष्य के लिए इसे लांच किया है। ब्लू स्टार के एयर कंडीशनर्स अपनी बेहतरीन कूलिंग क्षमता के साथ अपनी क्वालिटी, विश्वसनीयता एवं मजबूती के लिए जानी जाती है।
कंपनी ने कहा कि ब्लू स्टार ने सस्ती कीमत पर स्पिलिट एसी की इस सीरिज का शुभाऱ्ंभ किया है। इस नई रेंज की मूल कहानी ब्लू स्टार की उच्च क्वालिटी एसी के साथ सस्ती कूलिंग है। नई रेंज में 3 स्टार, 4 स्टार एवं 5 स्टार इनवर्टर स्पिलिट एसी शामिल हैं। यह 25,990 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। इस शुरुआत के साथ ब्लू स्टार अब ग्राहकों की बढ़ती एवं उभरती हुई विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न मूल्य वर्ग में अपने उत्पाद प्रदान करना है।
इस रेंज में विभिन्न ग्राहक हितैषी एवं विशेषताओं और बिजली की बचत के लिए ईको मो़ड लंबी उपयोग अवधि के लिए आईडीयू एवं ओडीयू उपलब्ध है। इसमें रात के समय में एसी के तापमान में खुद ही कमी ज्यादा होती है। यह एसी विभिन्न वोल्टेज रेंज परिचालन में है। ब्लू स्टार एसी 35 डिग्री सेल्सियस पर भी 100 पर्सेंट कूलिंग देता है। कंपनी ने विराट कोहली को ब्रांड अंबेसडर बनाया है।