20 हजार रुपए का यह शेयर मिल रहा है 4,200 रुपए में, जानिए ऐसा क्यों हुआ

मुंबई– कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर से जुड़ी कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शेयर गुरुवार को स्प्लिट हुआ। यानी निवेशकों को एक शेयर के बदले 5 शेयर मिले। 20 हजार का शेयर स्प्लिट होने के बाद करीब 4,170 रुपए के भाव पर खुला। खुलने के बाद शेयर 10% के उछाल साथ 4420 पर कारोबार कर रहा है। 17 मार्च यानी कल शेयर 20,074 रुपए पर बंद हुआ था। 

पिछले साल मार्च में ऐतिहासिक गिरावट के दौरान शेयर 2,899 रुपए के भाव तक आ गया था। उसके बाद मई में सरकार ने आत्मनिर्भर राहत पैकेज का ऐलान किया गया, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस रहा। इसके लिए सरकार प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) के जरिए सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को मदद कर रही। इससे शेयर में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है। करीब एक साल में शेयर 7 गुना से ज्यादा बढ़ा। 

शेयर के भारी प्राइस के चलते कंपनी ने 18 मार्च को निवेशकों के लिए शेयर स्प्लिट किया है। यानी निवेशकों को एक शेयर के बदले पांच शेयर मिले। जब कंपनी अपने शेयर की ट्रेडिंग कीमतों को निवेशकों के लिए सस्ता करने साथ उन शेयरों में ट्रेडिंग आसान करने के लिए स्टॉक स्प्लिट करती हैं। 

शेयर में आगे भी ग्रोथ रहेगी। क्योंकि कंपनी आउट सोर्सिंग का बिजनेस करती है, जो आने वाले दो से तीन सालों में तेजी से बढ़ेगा। चुंकि भारत में प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों की निर्भरता डिक्सन टेक पर ज्यादा है, तो कंपनी के शेयर में भी अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी। निवेशकों को शेयर में निवेश की सलाह है । 

डिक्सन टेक्नोलॉजीज मोबाइल कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग के लिए इक्विपमेंट देती है। इसके अलावा कंपनी के ग्राहकों में पैनासोनिक, सैमसंग, शाओमी और फिलिप्स जैसी बड़ी कंपनियों के नाम भी शामिल है। कंपनी मोबाइल फोन के अलावा वाशिंग मशीन, टीवी, एलईडी बल्ब, सीसीटीवी सिक्योरिटी सिस्टम का भी निर्माण करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *