रिटेल निवेशकों का हिस्सा पहले ही घंटे में भरा, दोपहर तक 11 गुना भरा, पर क्या घाटा देने वाली कंपनी के शेयर में मिलेगा मुनाफा

मुंबई- क्या आप किसी ऐसी कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहेंगे, जो घाटा दे रही हो? पहली गेमिंग कंपनी नजारा टेक का IPO आज से खुला है। पहले ही घंटे में रिटेल निवेशकों का हिस्सा 11 गुना भर गया है। दोपहर तक आईपीओ 3 गुना भर चुका था।  

कंपनी ने महज 583 करोड़ रुपए के लिए 4-4 मर्चेंट बैंकर को रखा है। अमूमन इतने छोटे आईपीओ के लिए 2 मर्चेंट बैंकर ही काफी होते हैं। इसमें आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल, जेफरीज और नोमुरा को बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में रखा गया है। कंपनी ने इससे पहले सेबी के पास 2018 में डॉक्यूमेंट जमा कराया था। उसे सेबी से उस समय IPO के लिए मंजूरी भी मिल गई थी। लेकिन कंपनी उस समय IPO लाने में कामयाब नहीं हो पाई। 

रिटेल निवेशकों के लिए केवल 10% हिस्सा 

इसमें क्यूआईबी के लिए 75% हिस्सा, अमीर निवेशकों (HNI) के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए केवल 10% हिस्सा रिजर्व है। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप करीबन 3,352 करोड़ रुपए होगा। नॉन इंस्टीट्यूशनल का हिस्सा 2 गुना भरा है। क्यूआईबी का हिस्सा 11 पर्सेंट भरा है। कर्मचारियों का हिस्सा 63 पर्सेंट भरा है। 

कंपनी के कारोबार पर नजर डालें तो बहुत ही चौंकाने वाला मामला है। 31 मार्च 2018 को कंपनी का रेवेन्यू 181 करोड़ रुपए था। 2019 मार्च में यह 186 करोड़ रुपए जबकि 2020 में यह 262 करोड़ रुपए था। सितंबर 2020 तक यह 207 करोड़ रुपए था। इसके शुद्ध लाभ की बात करें तो यह 2018 में 1 करोड़ रुपए था। 2019 में 6.7 करोड़ रुपए था। 2020 मार्च तक यह 26 करोड़ रुपए के घाटे में चली गई और सितंबर 2020 में 10 करोड़ रुपए के घाटे में चली गई।  

कंपनी के इस कारोबार को देखें तो यह घाटे वाली कंपनी है। यह ठीक उसी तरह का कारोबार है जैसे ई-कॉमर्स में बड़े ब्रांड होते हैं पर कंपनियां घाटे में होती हैं। पिछले तीन सालों में इसका घाटा लगातार बढ़ता गया ही गया है। ऐसे में निवेशकों को यह सोचना चाहिए कि घाटे वाली कंपनी में निवेश कितना सही है।  

रिटेल निवेशक टूट पड़े हैं  

रिटेल निवेशकों ने हालांकि इसमें जमकर दांव लगाया है। IPO खुलने के पहले ही घंटे में रिटेल निवेशकों का हिस्सा 5 गुना के करीब भर गया। यानी 19 मार्च तक इस IPO को अच्छा खासा सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अभी फिलहाल प्रमोटर्स की होल्डिंग इसमें 24.16% है। IPO के बाद यह घट कर 20.7% हो जाएगी। यानी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी भी कंपनी में कंट्रोल वाली मेजोरिटी में नहीं है।  

कंपनी का IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों ने 261 करोड़ रुपए लगाया है। कंपनी ने 43 एंकर निवेशकों को कुल 23.73 लाख शेयर दिया है। यह शेयर 1,101 रुपए पर दिया गया है। इससे 261.31 करोड़ रुपए मिला है। इन एंकर निवेशकों में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, अबुधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैक्श, नोमुरा आदि हैं। भारतीय कंपनियों में SBI म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एक्सिस फंड, सुंदरम फंड, कोटक फंड और बिरला म्यूचुअल फंड ने भी पैसे लगाए हैं।  

नजारा टेक में देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है। इन्हीं के नाम पर इस IPO को उछाला जा रहा है। हालांकि झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में ऐसे कई शेयर हैं जो घाटे में हैं। कंपनी मूल रूपसे छोटा भीम, मोटू पतलू जैसी गेमिंग सिरीज के लिए जानी जाती है। इसके कर्मचारियों के लिए 2 करोड़ रुपए के शेयर रिजर्व हैं। उन्हें 110 रुपए प्रति शेयर डिस्काउंट पर यह शेयर जारी किया गया है। 

कंपनी की निवेशक वेस्टब्रिज ने अपना कुछ शेयर आईआईएफएल स्पेशल फंड को 327 करोड़ रुपए में और राकेश झुनझुनवाला को 182 करोड़ रुपए में अपनी हिस्सेदारी बेची थी। 2017 में यह हिस्सेदारी बेची गई। 19 मार्च को बंद होने वाले इस IPO के ऊपरी मूल्य यानी 1101 रुपए पर 583 करोड़ रुपए जुटेंगे। जनवरी में एक बार फिर वेस्टब्रिज वेंचर्स-2 इनवेस्टमेंट होल्डिंग निकल गई थी। इसने अपनी हिस्सेदारी 500 करोड़ रुपए में बेच दी थी। 

नजारा टेक की शुरुआत 1999 में हुई थी। यह लीडिंग मोबाइल गेम कंपनी है। कंपनी भारत के साथ-साथ उभरते हुए बाजारों जैसे अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका में अपने कारोबार करती है। 

अगर आप यह सोचते हैं कि किसी कंपनी का आईपीओ बहुत ज्यादा भर गया और उसमें मुनाफा मिलेगा तो यह गलत भी हो सकता है। लिस्टिंग के दिन हो सकता है आपको अच्छा मुनाफा मिले, लेकिन आईपीओ में आपको शेयर मिलना भी ऐसी स्थिति में मुश्किल होता है। 2017 के बाद सबसे ज्यादा भरने वाला आईपीओ मिसेज बैक्टर का रहा है। 198 गुना यह इस साल भरा था। लेकिन आज इसका शेयर आईपीओ के भाव से नीचे कारोबार कर रहा है। यह 370 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आईपीओ 386 रुपए पर आया था।  

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस ने इस आईपीओ को खरीदने की सलाह दी है। निर्मल बंग सिक्योरिटीज ने भी इसे खरीदने की सलाह दी है। च्वाइस ब्रोकिंग ने भी कहा है कि निवेशक इस आईपीओ में दांव लगा सकते हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि निवेशक इस आईपीओ को खरीद सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *