उड़ान योजना के तहत छोटे शहरों से और जुड़ेंगी फ्लाइट

मुंबई- हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। नागरिक विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए उड़ान योजना के तहत करीब 392 मार्गो से संबंधित बोलियां आमंत्रित की हैं। इसका मकसद घरेलू हवाई संपर्क में सुधार और विमान यात्रा को किफायती बनाना है। नई बोली प्रक्रिया छह सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है। मंत्रालय ने कहा कि छोटे शहरों और हवाई पट्टियों को जोड़ने के लिए विमान कंपनियों को परिचालन में कुछ सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। 

उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के चार वर्ष पूरे होने वाले हैं। अभी तक इस योजना के तहत 325 मार्ग और 56 हवाई अड्डे परिचालन में हैं। इनमें पांच हेलिपोर्ट तथा पानी में उतरने-उड़ान भरने की सुविधा वाले दो एयरोड्रोम शामिल हैं। केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव (इंडिया ऐट 75) की शुरुआत के मौके पर उड़ान 4.1 बोली प्रक्रिया के तहत करीब 392 मार्गो का प्रस्ताव किया है। 

रविवार को एक बयान में कहा गया है कि उड़ान 4.1 में छोटे हवाई अड्डों को जोड़ने के अलावा विशेष हेलिकॉप्टर और सीप्लेन मार्गो पर ध्यान दिया जाएगा। बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श में सागरमाला सीप्लेन सेवाओं के तहत भी कुछ नए मार्गो का प्रस्ताव किया गया है। 

ताजा चरण में गैर-अनुसूचित परिचालक परमिट (एनएसओपी) के तहत सीप्लेन, फिक्स्ड विंग विमान और हेलिकॉप्टर के परिचालन की भी अनुमति दी जाएगी। नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव उषा पाधी ने कहा कि विशेष उड़ान 4.1 बोली दौर में प्राथमिकता वाले उन मार्गो के लिए बोलियां मांगी गई हैं, जो अभी उड़ान के तहत नहीं आते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *