निवेशकों को जल्द मिलेगा पैसा, जानिए कौन सी कंपनी कब देगी डिविडेंड का पैसा
मुंबई- शेयर बाजार के जरिए कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कई कंपनियों आने वाले दिनों में अंतरिम या फाइनल डिविडेंड का भुगतान करने वाली हैं। इसके लिए कंपनियों ने रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख तय कर दी है।
अंबुजा सीमेंट: सीमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में शुमार अंबुजा सीमेंट ने 1 रुपए प्रति शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस डिविडेंड का भुगतान 23 अप्रैल या इससे पहले कर दिया जाएगा। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 22 मार्च तय की है। 9 अप्रैल को कंपनी की सालाना बैठक होगी। इसमें डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरहोल्डर्स का अप्रूवल लिया जाएगा।
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस: ICICI बैंक की इंश्योरेंस सब्सिडियरी ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने निवेशकों को 4 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 19 मार्च तय की है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 4 अप्रैल या इससे पहले डिविडेंड का भुगतान कर देगी।
किर्लोस्कर ऑयल: किर्लोस्कर ग्रुप की कंपनी किर्लोस्कर ऑयल ने अपने शेयरहोल्डर्स को 1.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है। डिविडेंड के योग्य शेयरहोल्डर्स की पहचान के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 18 मार्च तय की है। कंपनी 3 अप्रैल या इससे पहले डिविडेंड का भुगतान कर देगी।
मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज: कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 0.60 रुपए प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर का 30% है। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 17 मार्च तय की है। डिविडेंड का भुगतान 20 मार्च से 7 अप्रैल के दौरान किया जाएगा।
मोल्ड-टेक पैकेजिंग: मोल्ड-टेक पैकेजिंग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 3 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए प्रति शेयर का 60% है। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 17 मार्च तय की है। कंपनी 20 मार्च से 7 अप्रैल के बीच डिविडेंड का भुगतान कर देगी।
कोल इंडिया: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 16 मार्च तय की है।
जब कोई कंपनी अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरधारकों में बांटती है तो उसे लाभांश या डिविडेंड कहा जाता है। लाभांश किसे-किसे मिलेगा यह तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया जाता है। इस दिन जिस-जिस का नाम कंपनी के शेयरधारकों के रिकॉर्ड में रहेगा। उसे ही यह लाभांश मिलेगा। इसलिए इसे रिकॉर्ड डेट कहा जाता है।