फ्लाइट में बैठ कर यात्री ने बोला कोरोना पॉजिटिव हूं, नीचे उतारा गया

मुंबई– दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान में यात्रियों के बीच तब अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री ने खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने जैसे-तैसे यात्रियों को शांत कराकर नीचे उतारा। बाद में विमान को सैनिटाइज करके और सभी यात्रियों को पीपीई किट देने के फिर से विमान ने उड़ान भरी। 

जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार शाम की है। दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-286 पुणे के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थी। इसी दौरान विमान में सवार एक यात्री ने क्रू मेंबर्स को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। क्रू मेंबर्स ने तुरंत इसकी पायलट को जानकारी दी। पायलट विमान को तुरंत पार्किंग-वे में ले आया। इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया। 

विमान के क्रू मेंबर्स ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति को एयरपोर्ट अधिकारियों को सौंप दिया। बाद में एयरपोर्ट अधिकारियों ने संक्रमित व्यक्ति को सफदरजंग अस्पताल भेज दिया। इंडिगो का कहना है कि कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विमान को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया और सीट कवर बदले गए। इस प्रक्रिया में फ्लाइट में करीब दो घंटे की देरी हो गई। इसके बाद ही फ्लाइट उड़ान भर सकी। 

जानकारी के मुताबिक, यात्री ने उड़ान से कुछ घंटे पहले ही कोविड की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था। टेक ऑफ से ठीक पहले यात्री को मोबाइल पर कोविड पॉजिटिव होनी की जानकारी मिली थी। अपनी संवेदनशील स्थिति को देखते हुए यात्री ने खुद को अन्य यात्रियों से दूर रखने की कोशिश की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *