वाट्सऐप पर मिलेगी ट्रेन की पूरी जानकारी, देखिए क्या है नंबर और कैसे मिलेगी डिटेल्स
मुंबई– ट्रेनों से जुड़ी जानकारियां लेनी हो या रियल-टाइम पीएनआर स्टेट्स चेक करना हो। अब इसके लिए अलग-अलग साइट्स पर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सारे काम वॉट्सऐप पर आपके एक मैसेज करने भर से पूरे हो जाएंगे। चलिए जानते हैं कैसे…
स्टार्टअप कंपनी Railofy ने यह सर्विस शुरू की है। जिसमें ट्रेन जर्नी इंफॉर्मेशन और पीएनआर स्टेट्स की जानकारी सीधे पैसेंजर के वॉट्सऐप मुहैया कराई जाएगी। इसमें आपको मिनटों में जानकारी मिल जाएगी कि आपकी ट्रेन कहां पहुंची है, कितने बजे स्टेशन पर पहुंचने वाली है, कितनी लेट है।
इसके लिए आपको +91-9881193322 नंबर को अपने फोन में सेव करना होगा। इसके बाद इस नंबर पर अपना 10-अंकों का PNR नंबर लिख कर भेजना होगा। भेजने की कुछ सेकंड बाद ही आपको मैसेज पर ही ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
यह सर्विस आपके लिए पूरी तरह से फ्री है। यह सर्विस आपके लिए तब बेहद काम आ सकती है जब आप खराब नेटवर्क वाली जगह पर ट्रैवल कर रहे हों। अगर आप इस सर्विस को बंद करना चाहते हैं तो STOP लिखकर मैसेज भेजने के बाद इसे बंद किया जा सकता है।