ये 8 स्मार्ट फोन हुए सस्ते, कीमतों में भारी कटौती

मुंबई– यदि आप प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं तब ये उसे खरीदने का बेस्ट टाइम हो सकता है। अभी सैमसंग, वनप्लस, मोटोरोला, एलजी और शाओमी के प्रीमियम स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इन सभी कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 20000 रुपए तक कम की है।  

मोटो रेजर की नई कीमत 63,300 रुपए है। इसकी कीमत हाल ही में 20,000 रुपए कम हुई है। कंपनी ने इसे बीते साल 1,24,999 रुपए में आया था। अब तक इसकी कीमत 61,699 रुपए कम हो चुकी है। ये स्मार्टफोन क्लैमशेल डिजाइन के साथ आता है। इसमें 6.2-इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जो आधे हिस्से में पूरी तरह से फोल्ड हो जाता है। फोल्डेबल फोन में क्विक नोटिफिकेशन के लिए अलग ‘क्विक व्यू’ डिस्प्ले भी है। 

एलजी विंग की नई कीमत 49,990 रुपए है। इस स्मार्टफोन की कीमत भी 10 हजार रुपए तक कम की गई है। कंपनी ने इस फोन को 69,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था। ये डुअल विंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। जिसकी एक स्क्रीन को 90 डिग्री तक रोटेड किया जा सकता है। 

वन प्लस 8 टी की नई कीमत 39,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपए तक कम किए गए हैं। कंपनी ने इसे 42,999 रुपए में लॉन्च किया था। ये 5G स्मार्टफोन है। फोन में 6.55 इंच का फ्लॉइड एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है। ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी है। 

सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई की नई कीमत 36,850 रुपए है। इस फोन की कीमत अब 13,149 रुपए तक कम हो चुकी है। फोन को 49,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड वन UI 2.0 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसमें 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर Exynos 990 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। 

मोटो एज प्लस की नई 49990 रुपए है। इसकी कीमत 10,000 रुपए तक कम हुई है। लॉन्चिंग के समय इसे 74,999 रुपए कीमत पर बाजार में उतारा गया था। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। मोटो एज+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 11 और एंड्रॉयड 12 अपडेट्स भी मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *