श्याम मेटालिक लाएगी 1107 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानिए कैसे जुटाएगी पैसा
मुंबई– श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड 1107 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाएगी। इसके लिए इसने सेबी के पास कागजात जमा कराया है। इस पब्लिक इश्यू के लिए कंपनी 657 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी, वहीं कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा इंवेस्टर ऑफर फॉर सेल (OFS)के जरिये इस IPO के लिए 450 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेंगे।
कंपनी की योजना इस IPO से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत 250 करोड़ जुटाएगी। इस IPO के जरिये जुटाये गए 657 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपना और अपनी सहयोगी कंपनी SSPL का कर्ज उतारने में करेगी। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल को अपना लीड मैनेजर नियुक्त किया है।
31 दिसंबर 2020 तक कंपनी पर कुल कर्ज 381.12 करोड़ रुपये था। जबकि इसकी सहयोगी कंपनी SSPL पर 398.60 करोड़ रुपये का कर्ज था। यानी कंपनी पर कुल 886.29 करोड़ रुपये का कर्ज है। वित्त वर्ष 2020-21 की दिसबंर तिमाही तक कंपनी का कुल रेवेन्यू 3933.08 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल इस अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 3283.09 करोड़ रुपये था। कोलकाता की श्याम मेटालिक्स को दिसंबर तिमाही में 456.32 करोड़ रुपये का शुद्ध फायदा हुआ था।
कंपनी के पास अभी 3 स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं जो ओडिशा के संभलपुर और जमुरिया के साथ पश्चिम बंगाल के मंगलपुर में हैं। कंपनी हर साल 57 लाख टन से अधिक स्टील का उत्पादन करती है। इसके अलावा कंपनी के पास 227MW क्षमता वाला पावर प्लांट भी है।