नेपाल से भारत में हो रही है पेट्रोल की तस्करी, नेपाल ने लगाया 100 लीटर का प्रतिबंध
मुंबई– नेपाल से पेट्रोल और डीजल की तस्करी रोकने के लिए नेपाल ऑयल निगम ने बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंपों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार अब भारतीय गाड़ियों (ट्रकों) में 100 लीटर से ज़्यादा डीज़ल नहीं डालना है। इसके अलावा गैलन या कंटेनर में डीजल/पेट्रोल देने पर भी रोक लगाई गई है।
भारत में मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जबकि नेपाल में पेट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अगर डीजल की बात करें तो यहां डीजल 90 रुपए पास कर गया है जबकि नेपाल में 59 रुपए प्रति लीटर के करीब चल रहा है।
दिशानिर्देश में कहा गया है कि सीमावर्ती जिलों के पेट्रोल पम्पों की रोजाना जांच की जाएगी और वहां देखा जाए कि ईंधन की कालाबाजारी तो नहीं हो रही है। भारत की तरफ जाने वाली गाड़ियों की जांच भी की जाएगी। कोरोना की वजह से भारत नेपाल सीमा पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक है। लेकिन जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए ट्रकों को सीमा के इस पर से उस पार जाने दिया जा रहा है।
भारत में जब से पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों में बहुत बढ़ोतरी हुई है तभी से ऐसी खबरें आ रही हैं कि नेपाल से चोरी-छुपे तेल लाकर भारत में बेचा जा रहा है। जो ट्रक भारत से सामान लेकर नेपाल जा रहे हैं वो अपना टैंक ख़ाली करके नेपाल जाते हैं और फुल करा के वापस लौटते हैं। इसके अलावा लोग अन्य कई तरीकों से पेट्रोल की कालाबाजारी करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
भारत-नेपाल बॉर्डर पर 5 भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल स्थित हैं। इन राज्यों में ज्यादातर जगह पेट्रोल 90 रुपए के ऊपर निकल गया है। ऐसे में यहां नेपाल से सस्ता पेट्रोल-डीजल लाकर ज्यादा रेट पर बेचा जा रहा है।