सोना 560 रुपए और सस्ता हुआ, 46 हजार के करीब पहुंचा

मुंबई– सोने की कीमतें 560 रुपए की गिरावट के साथ 46,130 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोने की कीमत 46,690 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस सप्ताह सोना 870 रुपए सस्ता हुआ है। इधर, चांदी 300 रुपए की गिरावट के साथ 68700 प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले ये 69000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सप्ताह में चांदी भी 1100 रुपए टूट गई। 

अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने की कीमतें लगातार घटकर पिछले 3 तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। इससे पहले गिरावट के लिहाज से सबसे बुरा सप्ताह नवंबर 2020 रहा था। अमेरिका में कोविड-19 प्रोत्साहन बिल और कोविड-19 वैक्सीन ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है। यूएस में पिछले सप्ताह बेरोजगारी बढ़ने का असर भी सोने की कीमतों पर हुआ है। कॉमैक्स पर बॉर्डर रेंज 1755 से 1782 डॉलर के बीच और घरेलू मोर्चे पर कीमतें 45,700 से 46,300 रुपए तक हो सकती हैं।” 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 126 रुपए या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,987 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.24% की गिरावट के साथ 1,770.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *