रेल टेल का आईपीओ 16 फरवरी से, 93-94 रुपए पर लगा सकते हैं पैसा
मुंबई- सरकारी कंपनी रेल टेल का आईपीओ 16 फरवरी से खुलेगा। यह आईपीओ 93 से 94 रुपए के भाव पर आ रहा है। यह आईपीओ 18 फरवरी को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिए सरकार का लक्ष्य 819 करोड़ रुपये जुटाने का है। 15 फरवरी को न्यूरेका लिमिटेड का भी आईपीओ खुल रहा है।
इस आईपीओ ऑफर की लॉट साइज 155 इक्विटी शेयरों की है। कम से कम 155 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। यानी आईपीओ में कम से कम 14,570 रुपये निवेया करना होगा। अधिकतम 13 लॉट साइज के लिए बोली लगा सकते हैं। यह इस साल का 6ठां आईपीओ होगा। इस साल अब तक आईआरएफसी, इंडिगो पेंट्स, होम फस्ट फाइनेंस, स्टोव क्राफ्ट और ब्रूकफील्ड इंडिया रीयल एसटेट ट्रस्ट के आइपीओ आ चुके हैं।
8,71,53,369 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे। जिसमें से 5 लाख इक्विटी शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व है। इस ऑफर से मिली राशि में से कोई भी राशि कंपनी को नहीं मिलेगी, सारी राशि सरकार को जाएगी। ICICI सिक्योरिटीज, IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज और SBI कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
रेल टेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया देश की इंफार्मेशन और कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (ICT) इंफ्रा प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी आज के दौर में देया की लीडिंग टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी साल 2000 में शुरू की गई थी, यह रेलवे मंत्रालय के तहत काम करती है। इसके प्रोडक्ट और सर्विसेज में टेलिकॉम नेटवर्क सर्विसेज, टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, डाटा सेंटर एंड होस्टिंग सर्विसेज और सिस्टम इंटीग्रेशन सर्विसेज शामिल हैं। कंपनी का उद्देश्य ट्रेनों के नियंत्रण संचालन, सुरक्षा और देश भर में ब्रॉडबैंड और मल्टी मीडिया नेटवर्क सुविधाएं उपलब्ध कराके अतिरिक्त आय अर्जित करना है।