आर्केडिया शेयर्स और पैंटोमैथ से एनएसई ने ट्रेडिंग राइट्स वापस लिया
मुंबई- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने आर्केडिया शेयर्स एवं स्टॉक ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड और पैंटोमैथ कैपिटल पर कार्रवाई की है। इन दोनों से ट्रेडिंग राइट्स वापस ले लिया है। दोनों पर रेगुलेशन का पालन न करने पर कार्रवाई की गई है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने जारी सर्कुलर में कहा है कि आर्केडिया शेयर एवं स्टॉक ब्रोकर्स से एक्सचेंज के सभी तरह के सेगमेंट से ट्रेडिंग राइट वापस लिया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेगुलेटरी प्रोविजन को इन्होंने पूरा नहीं किया है। जिन सेगमेंट से ट्रेडिंग राइट्स वापस लिया गया है उसमें कैपिटल मार्केट, फ्यूचर एंड ऑप्शंस, करेंसी डेरिवेटिव और एमएफएसएस सेगमेंट शामिल है।
एक दूसरे सर्कुलर में एनएसई ने कहा कि पैंटोमैथ स्टॉक ब्रोकर्स प्राइवेट से ट्रेडिंग राइट्स वापस लिया जाता है। क्योंकि इसने रेगुलेटरी प्रोविजन और डायरेक्शन को पूरा नहीं किया है। इसलिए इसके फ्यूचर एंड ऑप्शंस और करेंसी डेरिवेटिव्ज सेगमेंट से ट्रेडिंग राइट्स वापस लिया जाता है। यह सर्कुलर एनएसई ने एक फरवरी को जारी किया है।